दिल्ली थाना कंझावला इलाके में प्रतिबंध के बाद भी नई प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाने का गोरखधंदा फिर शुरू।
राजधानी दिल्ली: रोहिणी जिले के मुंडका विधानसभा मीर विहार 35 फूटा रोड़ पुरानी बसी आबादी खत्म होते ही खाली पड़ी ज़मीन पर नई आबादी बसाने का सिलसिला शुरू प्रसाशनिक कोई रोक टोक नही?
जबकि दिल्ली में किसी भी तरह की नई आबादी पर रोक होने के बाद भी थानां कंझावला इलाके के मीर विहार के इर्दगिर्द खाली पड़ी ज़मीनों पर भूमाफियाओं द्वारा मलवे से भराओ कर प्लॉटिंग की जारही है जो आबादी के साथ प्लॉटिंग इन फ़ोटो में साफ़ दिखाई दे रही है जिसपर साशन प्रसाशन आंख बंद कर बैठा है और इस गौर कानूनी कार्य मे शामिल नज़र आरहा है?
मुबारक पुर रोड से मीर विहार में बने 35 फुट रोड़ के खत्म होते ही बीच रोड पर बिजली का लगा ट्रांसफार्मर ओर आबादी खत्म होते ही सांठ गाँठ के चलते जमीनों पर कब्ज़ा कर नई कॉलोनी बसाने के मामला सामने आया है कही ये भी ज़मीन सरकारी तो नही जिस पर प्लॉटिंग की जा रही है?
कियों की जे ब्लॉक मंगल बाजार रोड़ के साथ बिलाल मस्जिद के सामने कुछ दिन पहले डीडीए की जमीन पर भराओ कर कब्ज़ा शुरू किया गया था जिसकी विजिलेंस जांच में वे ज़मीन डीडीए की पाई गई जिस पर प्लॉटिंग की रोक लगा दी गई है।
पर इससे हट कर कुछ ही दूर पर कुछ भूमाफ़िया लेण्ड और व् कुछ ख़ाली बंजर पड़ी ज़मीन पर प्लॉटिंग कर रहे है जिसपर पुलिस व सबडिवीजन एसडीएम विभाग ख़ामोश ओर आँख बंद कर बैठे हैं।
भूमाफिया बड़ी तेजी से कॉलोनी बसाने का जोर शोर से कार्य कार्य कर रहे है।
सूत्र बताते हैं इलाके के जिला प्रशासन के अधिकारियाँ अनदेखी व लापरवाही के चलते खुलेआम नई आबादी बसाने का काम चल रहा है जिसे रोकने वाला कोई नही है जिस जमीन को भूमाफिया भोली भाली जनता को बेचने की कोशिश में लगे है ।
जिस तरह से इतनी तेजी से और नई प्लॉटिंग का कार्य चल रहा हैं ऐसा हो ही नहीं सकता प्रसाशन को इसकी खबर न हो।
अब देखना होगा ख़बर प्रकाशित के बाद इस पर रोक कब तक लगती है या ये भूमाफियाओं का कब्जे का खेल चलता रहेगा।
रिपोर्ट:SKR NEWS