रोहिणी के सरकारी स्कूल में 7 साल के बच्चे की मौत
ब्यूरो एस्केआर न्यूज़ 23 सितंबर022
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थानां अमन विहार इलाके के सेक्टर 22 में नगर निगम के सरकारी स्कूल में 2 किलास के सात साल के बच्चे की मौत होगई जानकारी के अनुसार स्कूल प्रसाशन ने नजदीकी धर्मवीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां मूर्त बताया जिसकी जानकारी प्रेम नगर बच्चे के घर वालों को दी पिता राजेश कुमार मोके पर पोहचे ओर पुलिस कॉल की बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल भेजा पुलिस जांच में जुटी।
बच्चे के पिता राजेश कुमार ने बताया आज सुबह मेरा बेटा ठीकठाक स्कूल पढ़ने आया था और घर से खाना भी लाया करीब 12 बजे मुझे स्कूल से खबर मिली बच्चे की हालत खराब है जब में पोहचा तो मेरे बेटे की मौत की खबर दी ।
राजेश ने बताया मेरा एक यही लड़का था और एक छोटी बेटी है।
रिपोर्ट: Rashid chaudhary