रोहिणी ज़िला थानां अमन विहार हरि इंक्लेव से 6 वर्ष का लड़का खेलते खेलते गायब
5 दिन गुज़र जाने के बाद भी पुलिस नही लगा पाई सुराग इलाके में दहशत का माहौल
नई दिल्लीः रोहिणी ज़िला थानां अमन विहार इलाके के हरि इन्क्लेव A-12 गली नंबर 5 से छे वर्षय आदिल 10 सितंबर 022 को सुबह करीब 10:30 पर घर से खेलने के लिए निकला जो गायब होगया जिसके बाद उसका अता पता नही है।
मां जसमीन पति मुन्ना ने बताया उनके 12 वर्षय बेटे का बिल्ड केंसर का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है वे अपने बेटे को 7 सितंबर से अस्पताल थी 10 सितंबर को जब घर आई तो उनका छोटा बेटा आदिल गायब था जिसका रो रोकर बुरा हाल है।
इस घटना को गुज़रे आज पांचवां दिन है पर अभी तक पुलिस कोई बच्चे का पता नही लगा पाई जबकि हर गली मोहल्लों में सीसीटीवी लगे है पर पुलिस ढूंढने में अभी तक कामयाब नही हो पाई है।
पड़ोसीयों का कहना है जगह जगह बच्चे चोरी हो रहे हैं लगता है इसे कोई बच्चे चोर लेगए ओर पुलिस सीसीटीवी भी नही खंगाल रही है सिर्फ उस दिन अस्वाशन देकर चली गई।
इलाके में इस घटना को लेकर बच्चों के प्रत्य ख़ौफ़ ओर दहशत का माहौल बन गया है फिहल पुलिस ने FIR नंबर 0935 धारा 363 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
परिजनों ने पुलिस के आलाधिकारीयों से गुहार की है हमारे मासूम बच्चे को तलाश कर हमें दिया जाए किसी के गलत इरादों से बचाया जाए।
रिपोर्ट: Raahid chaudhary
(SKR News)