मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क ख़ास सुरक्षा के इंतजाम
संवाददाता:एसकेआर न्यूज
नई दिल्ली:रोहिणी ज़िला पुलिस मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क है और सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किये है बतादें रोहिणी जिला डीसीपी प्रणब तयाल ने सुरक्षा को लेकर डिवीजन एसीपी ओर थाना प्रभारियों को सख्त सुइक्षा को लेकर इंतजाम के आदेश दिए हैं।
जिनके आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम इलाकों में 12 घंटे पहले ही आज शाम से ही इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है पुलिस माहौल को देखते हुए सभी पुख्ता इंतज़ाम किये है
पुलिस के सहयोग के लिए इलाके के समाज सेवक पुलिस के साथ सहयोग के लिए साथ खड़े नजर आरहे हैं।
रोहिणी जिले के थाना अमन विहार के थाना प्रभारी व पुलिस बल की तैनाती
ए ब्लॉक हरि इन्क्लेव में देखने को मिली जहाँ पुलिस और पब्लिक मिलकर मोहर्रम की तैयारियों की सुरक्षा के साथ माहौल ओर भाईचारे व शांति पूर्वक इस मौके में सहयोग के लिए अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए साथ खड़ी नज़र आरही है।
बतादें हर साल मोहर्रम का तोयहार मनाया जाता है और ताजिए जहां से गुजरते हैं वहां वहां पुलिस के इंतजाम किए जाते है पर पहली बार ताजियों के निकालने से 12 घंटे पहले ही पुलिस बंदोबस्त साफ दर्शाता है पुलिस हर तरह से सतर्क है और अपना कर्तव्य ब खूबी निभाने के लिए तैयार है।
आज 8 अगस्त 022 को हमारे एसकेआर संवाददाता ने रोहिणी जिले के अमन विहार हरि इन्क्लेव का जायज़ा लिया जहाँ पुलिस के खास इंतजाम देखे गए छेत्र के समाज सेवक मुनशेद चौधरी,हाकिम अशफाक,इर्यदि
लोगों ने बताया जिस तरह पहली बार पुलिस के इंतजाम देखने को मिले है जिस काबिले तारीफ है इन्होंने डीसीपी के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बधाई दी।