Type Here to Get Search Results !

शांतिपूर्ण मोहर्रम मनाया गया छबीलें हलीम बिरयानी बाँट कर ताजियों को लेजाकर करबला में दफनाया


शांतिपूर्ण मोहर्रम मनाया गया छबीलें हलीम बिरयानी बाँट कर ताजियों को लेजाकर करबला में दफनाया
संवाददाता: एस्केआर न्यूज
नई दिल्ली:रोहिणी ज़िला  बाहरी ज़िला पुलिस का रहा गठजोड़ दिल्ली पुलिस का आपसी ताल मेल सामने आया जहाँ दोनो जिले से होकर गुज़रने वाले थाना पुलिस ने ताजिये गुजरने की इतला अनुसार अपने अपने थाने के अनुसार पुलिस का बंदोबस्त किया गया ताकि न आम जनता को किसी तरह के जाम का सामना या किसी ताजिये निकालने वालों को परेशानी न हो उन रास्तों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे जिस कारण बड़ी संख्या में ताजये निकाले गए और किसी को कोई परेशानी भी नही हुई।
इस का श्रये दिल्ली पुलिस के दोनों उपायुक्त रोहिणी ज़िला प्रणब तयाल व बाहरी ज़िला समीर शर्मा को जाता है।
इन पुलिस अफसरों ने अपनी अपनी डिस्ट्रिक्ट से करीब डेढ़-डेढ़ सौ पुलिस कर्मी ओर केई बटालियनों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था जिनकी देख रेख सीधे डिविजन एसीपी ओर एसएचओ को सौपी इन पुलिस अफसरों ने खुद रोड़ों पर चलकर इस पवित्र तोहार पर अपना फर्ज के साथ बड़ा अच्छा कार्य निभाया मोहर्रम मनाने वाले सभी लोगों ने पुलिस की तारीफ की ओर पूरा पुलिस का सहयोग किया जिसके चलते बड़ी धूमधाम से मोहर्रम मनाया गया ।

पुलिस के आलाधिकारीयों ने उन खास जगाहों पर इंतज़ाम किए हरि इन्क्लेव,इंदर इन्क्लेव,मीर विहार, विजय विहार,मंगोलपुरी,सुलतापुरी,नांगलोई,जहाँ मुस्लिम वर्ग ज्यादा है और ताजियों को अनेक जगह तयार कर यहाँ कर्बला में दफनाते हैं।

पुलिस और पब्लिक का जो गठजोड़ भी कम नही था और सबने मिलकर इस तोयहार को शांति के साथ मनाया।

रिपोर्ट: RASHID Chaudhary
(SKR NEWS)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad