Type Here to Get Search Results !

सेवाश्री सम्मान से दिल्ली के संसद मार्ग पर अनेकों विभूतियाँ होंगी सम्मानित

 प्रशासनिक रत्न से हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी विवेक महाजन होंगे सम्मानित

पत्रकारिता जगत में धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से 2 नामों का चयन

चिकित्सा रत्न हेतु डब्लू एच ओ की अधिकारी डॉ० रितु चौहान का चयन

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ० हरि सिंह रावत का ज्योतिष शिक्षा श्रेणी में किया गया चयन

26 अगस्त, नई दिल्ली। दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में होने जा रहे उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड समारोह की रुपरेखा संपन्न की जा चुकी है। आज दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई सभा में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नाथ ने बताया की इस बार पत्रकारिता जगत समेत कई श्रेणियों में अनेकों वोभूतियों का चयन इस अवार्ड हेतु किया गया है। 

प्रशासनिक सेवा में अतुलनीय सेवा हेतु एचपीएएस अधिकारी विवेक महाजन को सम्मानित किया जाएगा। महाजन इस समय एसडीएम पावंटा साहिब हैं। उनके द्वारा किये गए कार्य आज प्रशासनिक सेवा में प्रख्यात हैं। महाजन इससे पहले दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त निवासी आयुक्त रहे हैं। वे उन्नत भारत संगठन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कार्यों जैसे पौधरोपण में भी सम्मिलित रहे हैं। 

चिकित्सा रत्न हेतु आईएचआर की तकनिकी अधिकारी एवं डब्लूएचओ की देशीय अधिकारी डॉ० रितु सिंह चौहान का चयन किया गया है। वे वर्तमान में ज़ीका वायरस, एबोला वायरस, नीपा वायरस एवं कोविड-19 जैसी हेल्थ इमरजेंसी को देश में सम्बोधित करती रही हैं।

 डॉ० हरी सिंह रावत दिल्ली के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य का चयन ज्योतिष शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। वे दिल्ली में एवं इंटरनेट के माध्यम से ज्योतिष शिक्षण संस्थान चला कर उच्च कोटि की ज्योतिष शिक्षा का प्रसार करते हैं। 

पत्रकारिता को सेवा स्वरुप अपने जीवन का भाग बना चुके वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक का चयन पत्रकारिता रत्न हेतु किया गया है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रख्यात पत्रकार एवं षड्दर्शन साधू समाज का जाना माना नाम प्रमोद कौशिक 25 साल से समाज में सनातन धर्म एवं हिन्दू परंपरा का प्रसार ज्योतिष एवं पंचांग का प्रसार और कई लेखो के माध्यम से समाज सुधार हेतु निष्पक्ष पत्रकारिता का परिचय देते आये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad