गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट में पांच गिरफ़्तार
नई दिल्ली (एसकेआर न्यूज)। कंझावला थाना पुलिस ने बाइक सवार को गोली मारने की धमकी देकर उनकी बाइक‚ फोन एवं नकदी लूटने वाले पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल पिस्टल‚ दो कारतूस‚ दो मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद की। पकड़े़ गए बदमाशों के नाम अभिषेक‚ सोनू‚ विजय कुमार‚ आकाश और गौरव शर्मा हैं। पुलिस को एक अन्य बदमाश‚ जो बहादुरगढ़ के शंकर गार्डन में रहता है‚ कि तलाश है। बुधवार रात कंझावला पुलिस को घेवरा रोड पर दो युवकों को गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने कंझावला ने बताया कि वह नरेला में तेल मील में नौकरी करता है। वह अपने दोस्त सुभाष के साथ नजफगढ़ अपने रिश्तेदार के पास बाइक से गया था। दोस्त के साथ वापसे लौटते समय रास्ते में गोली मारने की धमकी देकर उससे लूटपाट की गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्ता कर लिया है।