दिल्ली क्लस्ट्रर बस में यात्री का नोटों से भरा बैग छुटा मार्शल ने सवारी को तलाश कर सोपा।
संवाददाता:एसकेआर न्यूज
नई दिल्लीः इंसानियत अभी जिंदा है जी हां आज रूट नंबर 894 कर्मपुरा से ओखला के बीच चलने वाली बस में एक वयक्ति का पहाड़गंज के पास बैग छूट गया।
इस बस में दिल्ली सरकार का मार्शल ने बेग देखा और उसकि तलाशी ली जिसमे 10 हजार रुपये कैश ओर जरूरी कागजात ओर फोन नंबर मिला और फिर य़ात्री विष्णुपाल को फोन करके बुलाया सभी कागजात और दस हजार रूपये उनको सोप दिये गये जिस तरह दिल्ली सिविल डिफेंस बस मार्शल हैदर ने अपना कर्तव्य व ईमानदारी से कार्य किया जिसने दिल्ली सरकार का नाम रौशन ही नही इंसानियत का भी नाम किया है।
य़ात्री विष्णुपाल बस मार्शल हैदर का बस के स्टाप का बहुत बहुत धन्यवाद किया और अपनी खोई हुई रकम जरूरी कागजात मिलने पर खुशी जाहिर की कोन कहता है इंसानियत नही रही अभी इंसानियत जिंदा है इस तरह की घटनाएँ साफ़ दर्शाती है।
रिपोर्ट: Rashid chaudhary
(SKR NEWS)