सुल्तानपुरी में कांवड़ शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का किया स्वागत
संवाददाता:SKR News
राजधानी दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. जहां मुस्लिम समुदाय के मछली मार्किट के प्रधान हाजी शाहिद,पूर्व प्रधान उस्मान इत्यादि मुस्लिम लोगों ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. दोनों समुदाय के लोग गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से गले मिले. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हिंदू मुस्लिम भाईचारे को विभाजित नहीं कर सकती. शिव भक्तों ने भी इस कदम की जमकर प्रशंसा की.
देशभर में जहां एक ओर समय समय पर सांप्रदायिक हिंसा की खबरे सामने आती है, ऐसे में राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है. दरअसल सुल्तानपुरी में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता और अखंडता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के मकसद से कांवड़ शिविर में पहुंच कर सभी शिव भक्त कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया
. साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर सावन महीने के इस पावन पर्व की बधाई भी दी. इस दौरान शिव भक्तों और मुस्लिम समुदाय के बीच लोगों में उत्साह का माहौल साफ देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर शिव भक्त कांवड़िए भी झूमते और नाचते नजर आए. साथ ही इस दौरान शिव भक्तों की इस खुशी में शरीक होते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जमकर खुशियां मनाई, और लोगों के एकता का संदेश पहुंचाने का काम किया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के मछली मार्किट के प्रधान हाजी शाहिद,पूर्व प्रधान उस्मान इत्यादि लोगों ने कहा कि हमारा देश सर्व धर्म सम्मान का प्रतीक है,
जहां चंद लोगों के माहौल बिगाड़ने से हम लोग बिखरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नफरत फ़ैलाने वाले लोग जितना भी प्रयास कर लें लेकिन हमारी एकता को वो तोड़ नहीं सकते, हम कल भी भाई थे, आज भी हैं और कल भी भाई रहेंगे.
वहीं शिवर के आयोजक सुरेंदर कुमार, ओर राहुल व शिव भक्तों ने इस कदम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इससे लोगों को एकता और भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.
बीते 14 जुलाई से शुरू हुए इस पावन महीने में विशेषतौर पर शिव के भक्तों में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिलता है. शिव भक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. आपको बता दें कि 26 जुलाई को शिवरात्रि का त्योहार है, इस दिन सभी कांवड़िए भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं, और जल चढ़ाने से पूर्व की रात्रि को सुल्तानपुरी में कांवड़ शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया, जोकि हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बना.
रिपोर्ट: राशिद चौधरी
SKR NEWS