रोहिणी जेल में कैदी ने की आत्महत्या
दिल्लीः अब्दुल उर्फ मोहम्मद अब्दुल पुत्र रफीक शेख, उम्र 29 वर्ष कई मामलों (डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, स्नैचिंग आदि) में न्यायिक हिरासत में था। वह 2016 से कई बार जेल में बंद था और वर्तमान में सेंट्रल जेल नंबर 10, रोहिणी में बंद था।
दिन के समय 6.7.22 को अपने बैरक के पास कॉमन टॉयलेट में लटका मिला। उसे तुरंत जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया जहां से उसे बीएसए अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीएसए अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सभी संबंधितों को सूचित किया गया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है।
सुलतापुरी एफ ब्लॉक निवासी अब्दुल की मौत की खबर सुनकर परिजन रोहिणी जैल पोहचे जिन्होंने पुलिस कॉल की ओर उसको मारने का आरोप लगाया मूर्तक के 5 बच्चे बताए जा रहे है ।