रोहिणी में एकसाथ 2 फ्लैटों में लूटमार खूनी संघर्ष कर 1 चोर को दबोच कर पुलिस को सोपा लापरवाही से चोर फरार ;--परिजनों का आरोप
संवाददाता:एसकेआर न्यूज़
नई दिल्लीः आउटर नॉर्थ ज़िला थाना शाहबाद डेरी इलाके के Creative हाईट्स सोसायटी सेक्टर 29 रोहिणी में चोरों का खूनी संघर्ष और लूटमारी का मामला सामने आया है जहाँ आज रात चोरों ने सोसायटी की पीछे की गिरिल काट कर देर रात प्रवेश किया जिसके बाद एक साथ 2 फ्लैटों में लूट को अंजाम दिया पहले चोरों ने फ्लैट नंबर 617 बीआर काम्बले के घर में चोरी को अंजाम दिया जिनको चोरी की भनक तक नही लगी जिसके बाद साथ के 616 में घुस गए
जिसकी आहट से वैभव पाण्डे की आंख खुल गई और उसने ने शोर मचाने ओर चोर को पकड़ने की कोशिश की चोर ने घर मे पड़े हेलमेट से हमला कर दिया जिसके बाद वैभव पिता संजय पाण्डे की आंख खुली उन्हें दूसरे चोर ने उनकी गर्दन पर चाकू रख कर काबू कर लिया उनके दूसरे पुत्र आदर्श पांडेय ने बचाने की कोशिश की तेसरे चोर ने उसको किसी हत्यार नुमा चीज़ से हमला कर लहूलुहान कर दिया
मां मन्नू पांडेय ओर चोरों के बीच लम्बे वक़्त तक खूनी संघर्ष होता रहा पूरे घर मे हर तरफ खून के छीटे धब्बे नज़र आताहै है
जिसे देख कर लगता है काफी खून खराबा हुआ होगा दीवारों बिस्तर उधर उधर रखे सामानों पर खून के छीटे ही छोटे नज़र आरहे थे जिनकी चीख पुकार सुनकर कुछ लोग मदद के लिए पोहचे जिन्हें देख कर चोर भाग गय ओर एक चोर को दबोच लिया जिसकी सूचना पीसीआर को दी और पुलिस को चोर सोप
दिया जिसके बाद थाना शाहबाद डेरी पुलिस जख्मियों को महर्षि अस्पताल एमएलसी के लिए गई जिसके बाद जब वापस लोटी तो उन्हें पता लगा जो चोर उन्होंने पुलिस को सोपा था वो भी फरार होगय।
जिसके बाद Creative हाईट्स सोसायटी सेक्टर 29 रोहिणी के लोगों में ख़ौफ़ का माहौल हो गया इस घटना की खबर सुनकर लोगों की भीड़ लगने लगी और लोग अपने आपको ओर अपने परिवारों को असुरक्षित महसूस करने लगे लोगों ने कहा इतनी बड़ी घटना होने के बाद कोई पुलिस अधिकारी तक नही पोहचे
न यहां कोई पुलिस पेट्रोलिंग होती है न कोई पुलिस की तरफ से हिफाज़त है कोई भी आकर कोई वारदात कर जाए कोई पूछने वाला नही है सुसाईटी के लोगों ने कहा चोरों ने आस पास के घरों को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया गनीमत रही कुछ लोग इस परिवार की मदद के लिए पहोच गए नही तो चोरों ने जैसे हतोड़े,चाकू,रॉड से हमला किया था कोई बड़ी वारदात हो सकती थी ।
फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रिपोर्ट: SKR NEWS