Type Here to Get Search Results !

चाइनीज मांझे के रूप में मौत? पुलिस की कार्रवाई 11 लोग गिरफ़्तार

नई दिल्लीः चाइनीज मांझे के खिलाफ #दिल्ली_पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आउटर जिले में इसके खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत एक ही दिन में 11 लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से चाइनीज मांझे के 59 रोल बरामद किये गए हैं।
होजाएँ सावधान कही आपकी आपके चाहनेवाले न होजाएँ इसके शिकार हो सके तो 15 अगस्त तक दुपहिया वाहन पर न करें सफ़र अगर करते हैं तो बड़ते इत्यादि गलेपर कोई सुरक्षित चीज़ बांदकर चले ताकि आपकी गर्दन न होजाएँ चाइनीज़ मांजे से जख्मी।
मांजे की लपेट में लोग आकर अपनी जान जोखम में डालने जैसे मामले सामने आरहे हैं दिल्ली में चाईनीज़ मांझा बिक रहा है पुलिस पकद्धकड भी कर रही है लेकिन फिर भी पूरी तरह से कंट्रोल मुश्किल है अपनी ओर अपनो की जान की सुरक्षा के लिए खुद उठाएं क़दम ।
रिपोर्ट: SKR News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad