रेस्टुरेंट में घुसकर बदमाशों का कहर CCTV कैमरे में क़ैद 3 दिन के बाद भी नही हुई एफआईआर।
रोहिणी ज़िला: थानाअमन विहार इलाके के हरि इन्क्लेव में राधा की रसोई रेस्टुरेंट में 2 हुडदंगियों ने जमकर हुड़दंग मचाया ओर मारपीट तोड़फोड़ की होटल के कर्मचारियों को इस क़दर मारा एक कर्मचारी का सर फट गया जिसके सर में चार टांके आए।
सारा मामला सीसीटीवी में क़ैद हमलावरों की पहचान और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देने के 3 दिन बाद भी नही हुई एफआईआर खुलेआम घूम रहे है हमलावर होटल मालिक व कर्मचारी डर व खोफ में बता दें राधा की रसोई का मालिक विनय गुप्ता मंगोल पूरी में रहता है व थाना अमन विहार इपके के A-100 हरि इन्क्लेव पार्ट 1 में रेस्टोरेंट चलाता है जहां 5 जून 2022 की रात 10 बजे 2 लड़कों ने नशे के लिए पन्नी की माँग की नशे की बात से मना करने पर जमकर रेस्टुरेंट में तोड़फोड़ मारपीट की जिसके बाद एक कर्मचारी का सर फाड़ दिया और हुड़दंग मचाया ओर भाग गए जिनकी पहचान पुलिस को बताई व सीसीटीवी फुटेज भी दी लिखत शिकायत भी दी पर 3 दिन गुज़र गए न उन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा न अभी तक एफआईआर तक दर्ज नही की जिससे बदमाशो के हौसले बुलंद हैं और खुलेआम व घूम रहे हैं और हम दहशत में हैं कब ये कोई और वारदात को अंजाम न दे दें।
रिपोर्ट: SKR News