दो बच्चियों की हत्या माँ पर हमला हालत गंभीर हत्यारा फरार
नई दिल्ली :रोहिणी ज़िला थाना प्रेम नगर के बी-252 इंद्रा इन्क्लेव ,फेस 1 5 नंबर गली का दिल दहला देने वाला सामने आया है जहां रिश्तेदार ने ही अपनी रिश्तेदार पर जान लेवा हमला किया और उसकी दो मासूम बच्चियों की हत्त्या कर दी और फरार हो गया घायल मां को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रिश्तेदार बताया जा रहा है प्रेम नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(SKR NEWS)