सनसनीखेज खबर
20 वर्षय युवती की संधिगत मौत शमशान में चिता जलाने से किया इनकार घर से दूर लेजाकर दुपका चोरी किया अंतिम संस्कार हत्त्या को छुपाने के शक शमशान से हुई पुलिस कॉल मामला हुआ सस्पेंस।
यहां ये साबित हो गया कही भी किसी की हत्त्या कर शव यहां फुके जा सकते है किसी नियम कानून यहां नही चलता।---
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना अमन विहार इलाके के मकान नंबर 16-बी करण विहार पार्ट 6 बुधवार को 20 वर्षय लड़की की अचानक मोत की खबर से खलबली मच गई।
जिसके बाद आननफानन में उसका दाह संस्कार करने परिवार करीब के प्रेम नगर शमशान ले कर गए वहाँ जब उसके दाहसंस्कार के लिए रखा जिसके चेहरे व गर्दन पर निशान दिखाई दिए जिसके बाद मोत का कारण पूछा गया तो परिवार में हड़बड़ाहट हुई और मोत का कारण पेट का दर्द बताया जिसपर शमशान कर्मीयों को शक हुआ और अस्पताल के कागज मांगे जो वह दिखाने में असफल हुए जिसके बाद शमशान कर्मियों ने पुलिस को सुचना देने की कहा जिसके बाद परिवार के लोग टेम्पू में शव वापस ले गए।
जिनकी खबर फैल गई जिस मामले की तफ्तीश करने छेत्र के ही ब्रजेश सांगवान श्मशान पोहचे जहा शमशान कर्मचारियों की सारी बात चीत अपने कैमरे में रिकॉर्ड की जिसको सुनकर ऑनर किलिंग के मामले जैसा लगता है जो छुपाने की कोशिश लग रही है।
ब्रजेश सांगवान ने बताया हमें शक हुआ और हम पता लगाते हुए आउटर नार्थ ज़िले के लिबास पर शमशान घाट पोहचे जहां 20 वर्शय युवती की चिता जलाई जा रही थी जब वहाँ पर कार्यरत कर्मचारियों से पूछा ये चिता किसकी जल रही है नाम इसी युवती का बताया जिसे रोहिणी जिले के शमशान से लेकर गए थे जब शमशान से इसकी आईडी मांगी तो उनके पास कुछ नही मिला जो बिना आईडी बिना पहचान के गैरकानूनी रूप अपना कर शव को फूंक दिया गया।
इस मामले की छानबीन करने पोहसहे समाज सेवक ब्रजेश सांगवान ओर उनके साथियों को ये सारा खेल देख हैरानी हुई और लिबास पुर के इस शमशान ने उलझन में डाल दिया """"" मौत के रहष्य के साथ एक ओर खतरनाक रहस्य का खुलासा हुआ
जिस तरह कोई भी इस शमशान ने शव ले जाओ बिना जांच पड़ताल के बिना सबूत के फूंक आओ जो एक अपराध का गढ़ शमशान के रूप में उजागर हुआ।
यहां ये साबित हो गया कही भी किसी की हत्त्या कर शव यहां फुके जा सकते है किसी नियम कानून यहां नही चलता।----
जिसके बाद लिबास पुर शमशान से ब्रजेश सांगवान ने पुलिस कॉल की सारी गैरकानूनी प्रकृया बताई जिसके बाद समयपुर बादली पुलिस पोहची जिसको प्रेम नगर से शव लेकर भागने ओर यहां गैरकानूनी ढंग से जलाने की शिकायत बताई पर इतने खतरनाक षड्यंत्र कार्य को पुलिस टाल मटोल करने में लगी है ।
समयपुर बादली पुलिस ने शव को जलाने वालो की आईडी तो हासिल कर ली और उनसे पूछताछ की आईओ के मुताबिक़ लड़की को अटेक से मौत का कारण परिवार ने बताया पर कोई डॉक्टरी पर्चा या मोत होने की पुष्टि का कुछ नही दिखाया जिससे साफ लगता है ये साज़िश के द्वारा हत्या तो नही जिसे चोरी छुपे दाह संस्कार कर दिया गया है वो भी घर से अनेकों शमशान छोड़ इतनी दूर जिसमे लिबास पुर के शमशान की भूमिका अपराध में शामिल व अपराध को बढ़ावा देती साफ दिखाई दे रही है पता नही इस तरह के कितने शवों को मिटाने में ये लिप्त होगा जिसकी संगीनता को देखते हुए जांच होनी जरूरी हैं अब देखना होगा इतना संगीन मामले पर दोनों ज़िला पुलिस किया कार्यवाई करती है।
पुलिस इसमे किया खुलासा करती है ये आने वाला वक़्त बताएगा।
रिपोर्ट: SKR NEWS