जीआईबीएफ ने किया इंडिया उज्बेकिस्तान बिजनेस और कल्चरल काउंसिल का उद्घाटन
नई दिल्ली। दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा इंडिया उज़्बेकिस्तान और कल्चरल काउंसिल का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्बेकिस्तान के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ फॉरेन अफेयर्स एच.इ मिस्टर फुरकत सिदिकोव मौजूद रहे। इसके अलावा उज्बेकिस्तान के एंबेसडर एच.ई मिस्टर दिलशोद अखतोव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ उज्बेकिस्तान के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ फॉरेन अफेयर्स एच.इ मिस्टर फुरकत सिदिकोव ने दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद उन्होंने भारत और भारतीय बिजनेसमैन की ढेर सारी तारीफ की । इंडिया उज़्बेकिस्तान बिजनेस और कल्चरल काउंसिल के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में आए भारत के कई बिजनेसमैन लोगों ने उज़्बेकिस्तान के डिप्टी मिनिस्टर और एंबेसडर से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई सवाल जवाब किए जिससे कि भारत के बिजनेसमैन को उज्बेकिस्तान में बिजनेस करने का मौका मिल सके।
भारतीय एमएसएमई सेक्टर के बिजनेसमैन और आए हुए गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम के प्रेसिडेंट डॉ. जितेंद्र जोशी ने कहा की हम अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे कि भारतीय एमएसएमई सेक्टर के बिजनेसमैन को विदेशों में भी व्यापार करने का सुनहरा मौका मिले । जिससे देश में रोजगार बढ़ने की अपार संभावना होगी और हमारी आने वाली नई पीढ़ी के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
जीएफबीएफ की डायरेक्टर डॉ. दीपाली गडकरी ने कहा की हमारे देश में बिजनेस के मामले में महिलाएं भी किसी से कम नहीं है लिहाजा हम अपने देश के एमएसएमई सेक्टर के महिला बिजनेसमैन का हौसला बढ़ाने के लिए समय-समय पर उन्हें सम्मानित करते रहते हैं। हमारे इस पहल से व्यापार तो बढ़ेगा ही साथ में रोजगार भी बढ़ेगा।