राजधानी दिल्ली में बिसूत्री की आड़ में अवैध कॉलोनी बसाने का धंदा शुरू पहली बनती अवैध ईमारत, साशन प्रसाशन की आंखे बंद
नरेला जोन के थाना शाहबाद डेरी इलाके में अवैध निर्माण बिसूत्री प्लॉटिंग की आड़ में नई आबादी बसानी शुरू साशन प्रसाशन की मिलीभगत से बिना नियम कानून खाली जगहों पर चार दिवारी के बाद पहली ईमारत पर कोई कार्यवाई नही खुला कानून का उलंघन।
नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ ज़िला थाना शाहबाद डेरी इलाके के सैक्टर 26 के साथ द्वारकाधीश के सामने शाहबाद डेरी रॉड पर बरसों से पड़ी खाली ज़मीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा चार बॉण्डरी कर कब्ज़ा हो रहा था पर अब उस ज़मीन को बेचना शुरू कर दिया है और उस जमीन पर बिना नक्शे ओर बिना विभागीय परमिशन के अवैध रूप से जेई की सांठगांठ से पहली अवैध बिल्ड़िंग बनाई जा रही है और नरेला ज़ोन के एई, जेई कार्यवाई करने की बजाए तमाशबीन बने हुए हैं।
वही इस सबडिवीजन के एसडीएम कार्यालय का भी कोई एक्शन होता नजर नही आरहा जबकी एसडीएम कार्यालय में इस जमीन की पूरी जानकारी है और इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था सूत्रों से मिली जानकारी से ये जमीन आजादी के बाद बिसूत्री नियम अनुसार कुछ लोगों को दी गई थी पर वह लोग इस जगह नही बसे थे कुछ को मुआवजा दे दिया गया था कुछ लोग इस दुनिया से चले गए खाली होने के कारण ये जगह सरकार ने अपने कब्जे में लेली ओर बीसूत्री सिस्टम केंसल हो गया था।
पर कुछ भूमाफियाओं को इस की भनक पड़ी ओर बीसूत्री की आड़ में चार बॉण्डरी कर कब्ज़ा शुरू किया जिसकी कुछ सालों पहले इसे भूमाफियाओं से बचाने के लिए शिकायतें हुई और इस पर रोक लगा दी गई थी ओर कोर्ट में विभागीय केस कर दिया गया था।
कुछ दिन से इस भूमि पर फिर कुछ लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है यही नही इस भूमि का कोई नक्शा भी नही है और भूमाफियाओं से मिलकर कुछ गलियां भी बनादी गई है जो नियम से बाहर बनाई गई हैं और इस भुमि पर पहला मकान बनता आप देख सकते हैं जिसकी न कोई परमिशन है न कोई नक्शा।
बन रही कॉलोनी की जांच की शहुरुआत पुलिस करती है या सब डिवीजन एसडीएम या एमसीडी आखिर सब हैं इसके जवाब देह।
रोहिणी सैक्टर 11 से शाहबाद डेरी की तरफ नाला पार 100 मीटर चलते ही लेफ्ट साईट देख सकते हैं भूमाफियाओं द्वारा होता अवैध निर्माण व कब्ज़ा।
कोन करता है इस की पहल कब होगी इस पर कार्यवाई ये आने वाला वक़्त बताएगा।
रिपोर्ट: SKR NEWS