थाना सुल्तान पूरी पुलिस की कस्टडी से चोर फ़रार,
सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए हुआ चोर क़ैद पकड़ कर किया पुलिस के सुपुर्द पुलिस की लापरवाही थाने से चोर फरार।
नई दिल्ली: बाहरी जिला, थाना सुल्तान पूरी में चोरों का आतंक
सुल्तान पूरी मंदिर में चोरी सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद पकड़ कर किया पुलिस के सुपुर्द चोरी के 2 मोबाइल जैक चोरी करने के औजार बरामद पुलिस की लापरवाही से थाना सुल्तान पूरी की कस्टडी से सन्नी नामक 24 वर्ष पिता सतीश की पहचान हुई जिसके बाद चोर हुआ फरार बतादे कंप्लेंट करता गौतम थाने में अपने बी-2 ब्लॉक बुध मंदिर सुलतान पूरी में हुई चोरी के बयान दर्ज कराने पोहचा जहां से चोर फरार पाया गया जबकि पीसीआर के हवाले कर थाने के जांच ऑफिसर कर्षण डबास को सौप दिया गया था जो उनकी काठाड़ी से ही भाग गया पुलिस पर शिकायत करता ने लापरवाही ओर उसे भगाने का लगाया है आरोप।
चोर के भागने की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर फरार चोर की तलाश में पुलिस लगी है।
रिपोर्ट: SKR NEWS