थाना कंझावला इलाके में प्रतिबंध के बाद दिल्ली में नई प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाने का गोरखधंदा जारी
DDA की तारकशी तोड़ मलवे से भराओ कर कब्ज़ा
जारी।
(SDM कंझावला सब डिवीज़न )
राजधानी दिल्ली: रोहिणी जिले के मुंडका विधानसभा जे ब्लॉक मीर विहार मंगल बाजार बिलाल मस्जिद के पास जमीनों पर कब्ज़ा कर नई कॉलोनी बसाने के मामला सामने आया है। जहाँ कुछ भूमाफ़िया सरकारी लेण्ड और व् कुछ ख़ाली बंजर पड़ी ज़मीन पर प्लॉटिंग कर सरकारी महकमें के लोगों के साथ साठ गांठ कर कॉलोनी बसाने का जोर शोर से कार्य चल रहा है। जबकी दिल्ली में कोई भी नई आबादी बसाने या प्लॉटिंग करने पर प्रतिबंध है मगर मीर विहार जे ब्लॉक के साथ खुलेआम नई प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जे ब्लॉक मीर विहार के साथ ख़ाली पड़ी तार कशी ज़मीन पर भूमाफियाओं ने कुछ सरकारी विभागों के लोगों के साथ मिलकर प्लॉटिंग शुरू करदी है जहाँ बड़ी तेजी से मालवा डाल कर भराओ चल रहा है जिसे प्रसाशन देख कर भी अनदेखा कर नई आबादी बसाने में भूमाफियाओं का साथ मिला नज़र आरहा है। और भोली भाली जनता को मालिक बन कर ज़मीने बेचने का कार्य कर रहा है।
सूत्र बताते हैं इलाके के जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं ।
जिस तरह से इतनी तेजी से और नई प्लॉटिंग का कार्य चल रहा हैं ऐसा हो ही नहीं सकता ।
अब देखना होगा ख़बर प्रकाशित के बाद इस पर रोक कब तक लगती है या ये भूमाफियाओं का कब्जे का खेल चलता रहेगा।
*रिपोर्ट:SKR NEWS*