2 ऑटो चोर गिरफ्तार
10 बाईक बरामद
संवाददाता; एसकेआर न्यूज़
नई दिल्ली:रोहिणी ज़िला कंझावला पुलिस ने दो ऑटो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनसे 10 चोरी की गई बाइकें बरामद की है जिससे अलग अलग थानों के 10 केसों का खुलासा किया है रोहिणी ज़िला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए बेगम पुर डिवीजन के एसीपी बीके सिंह को जिम्मेदारी सोपी गई थी जिनकी देखरेख में थाना कंझावला एसएचओ जनरल सिंह ने टीम नियुक्त की जिसने दो शातिर चोरों को दबोच लिया दोनों नरेंद्र @ गुल्लू आयु 23 वर्ष शिव विहार कराला ओर
अभिषेक शर्मा @ मोटा आयु 20 वर्ष निवासी देवीवाड़ा पन्ना वीपीओ कराला दिल्ली के रूप में हुई है।
इन चोरों ने थाना प्रशांत विहार,थाना प्रेम नगर, कंझावाला बेगम पुर ,अमन विहार, मंगोल पूरी से 10 बाइक चोरी की जिसका कंझावला पुलिस ने खुलासा किया है।
चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
शिव विहार, कराला और आनंदपुर धाम में मोटरसाइकिलों की चोरी में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, एचसी सचिन , सीटी सहित एक क्रैक टीम। खुशाल, अमित कुमार ,सतीश कुमार, पंकज की टीम का गठन किया गया था। टीम ने सभी स्थानों का दौरा किया और सभी पीड़ितों से बातचीत भी की। फिर इसने प्रभावित क्षेत्रों की गलियों और गलियों में और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सभी डेटा को इकट्ठा करने के बाद, टीम ने सभी हिस्सों में विभिन्न सीसीटीवी फुटेज पर ध्यान केंद्रित किया। निरंतर प्रयासों के बाद टीम ने दोनों ऑटो चोरों उनके द्वारा चुराई गई सभी बाइकें सुनसान जगहों पर पड़ी मिली जिन्हें जप्त किया।
पुलिस इनसे पूछताछ कर ओर मामलों के खुलासे ओर इनके साथियों की तलाश में जुटी है और ये जांच कर रही है चोरी कर मोटरसाइकिल कहाँ बेचते थे उनकी तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट SKR News