यू तो दिल्ली में चुनावी मौसम का आगाज़ हो चुका है।सभी राजनीतिक दलो में चूनावी गहमा गहमी शुरू हो चुकी है।
इसके साथ ही नेता अपने अपने क्षेत्र के वोटरों को रिझाने के प्रयास में लग गए है।तथा अपने पुराने कामों को बताते एवं नई योजना को जनता के बीच रख रहे है।तथा क्षेत्र के अंदर विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे है।
लेकिन दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में इसके उलट ही देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रिय विधायक ऋतूराज झा चुनावो में व्यस्त है।और किराड़ी की जनता मूलभूत साल सुभिधाय ना मिलने से जनता त्रस्त है।
किराड़ी में जिधर देखो उधर जल भराव की समस्या आम हो गई है।किराड़ी में कोई भी ऐसा रास्ता इलाका नही है जो इस जल भराव की समस्या से अछूता रहा हो। ज्यादातार गलिया एवं रोड जलमग्न हो गए है।
किराड़ी में नालि एवं नालियों के दूषित पानी के निकासी का कोई रास्ता नहीं है।क्षेत्र के कई इलके ऐसे भी है जहाँ पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।जलभराव की समस्या से दुखी हो कर किराड़ी के लोगो ने किराड़ी पलायन करना शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या को कई बार निगम पार्षद, क्षेत्र के विद्यायक एवं सम्बन्धित विभाग तक पहुँचाया लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं निकला।
अब देखना ये की इस चुनावी मोसम में जल भराव से मुक्ती मिलिगी या नहीं
संवाददाता
राशीद वारसी
(SKR NEWS)