थाना सुलतानपुरी अमन विहार के पुठकलां मेन रोड पर पुरानी साईकल मार्किट कम होने की बजाए बड़ा आकार अपराध व गैरकानूनी कार्य मे बढ़ावा
शराब का ठेका बंद होने के बाद हर तरफ़ पुराने रिक्शे साइकलों के अंबार।
राजधानी दिल्ली के सभी ज़िलों थाना इलाके से चोरी होने के बाद इस पुठकलां मेन रोड पर पुरानी साईकल रिक्शे मार्किट में सज जाते है ओर खुलेआम चलता है गैरकानूनी व्यपार।
बता दें ये पुराने रिक्शे रेडे साइकिलों की मार्किट पूरी दिल्ली में मशहूर है इसे कहा जाता है चोरी हुआ माल खपत का गढ़ पुरी दिल्ली से चोरी के साईकल रिक्शों रेडियों की अवैध मार्किट पर दिल्ली के अलग अलग थानों की पुलिस की रेड पड़ती रहती है और चोरी हुआ माल जप्त कर केस खुलते हैं कभी भी कहीं की भी पुलिस इस मार्किट की दर्जनों चल रही दुकानों ओर इर्दगिर्द बने इनके गोदामों से माल भरकर लेजाती देखी जाती है फिर भी इस मार्किट पर लगाम लगने की बजाए
इस का आकार बढ रहा है आख़िर इतना बढ़ता कारोबार बिना शह के ओर क़ानून के रखवालों की आंख बंद होने के कारण तो संभव हो नही सकता आखिर दिल्ली पुलिस व नगर निगम इस गैरकानूनी कारोबार पर कार्यवाही कियों नही कर रहा बड़ा सवाल बन गया है।
दर्जन चोरी के माल खपत की दुकानें गोदाम प्रसाशन की फिर भी आँख बंद
आप खुद अगर खुद आकर सर्वय करें तो खुलेआम इस गैरकानूनी व्यपार देख सकते है ये किसी छुपी गलयों में नही ये काला कारोबार सुलतानपुरी मेन बस टर्मिनल के पीछे कृष्ण विहार पुठकलां मेन रोड पर सजा देख सकते हैं इस रोड पर दोनों तरफ रेडे,रिक्शे,साइकिलें नुमाईश बतौर सजी रहती हैं जो रोड पर अतिक्रमण का हिस्सा भी बना हुआ है जो थाना अमन विहार के सर्विस रोड में भी आता है वहां भी रुकावट की बजाए बढ़ावा नज़र आरहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है इस मार्किट में आखिर चोरी होकर माल किस तरह फोचता है
जानकारी मिली है इस मार्किट के दुकानदारों के सीधे चोरों से संपर्क है अगर पुलिस आने वाले रास्तों पर लगा दे CCTV कैमरे तो सभी चोर हो सकते है कैमरे में कैद
ज्यादा कर दुकानदार के पास 15,बीस चोर हैं जो चोरी कर यहां माल बेचते हैं
इसके अलावा आस पास के थाना इलाकों में क्वादियों ने चोरों से माल खरीद कर इस मार्किट में पोहचने तक का कारोबार फ़िक्स किया हुआ है।
पहले इस मार्किट तक चोरी हुआ माल तड़के रात के अंधेरे में गोदामो में पहोच जाता था जिसके लिए छोटे-छोटे बच्चे पर साईकल पोहचने पर ते होता था
पर अब दिन दहाड़े चोर व उसी तरह पर अदद पोहचने की मजदूरी बतौर लोग व मासूमों को साईकल रेडी रिक्शे लेकर इधर से उधर लेजाते देखा जाता है जो दुकानों और गोदामों में लेजाकर सामान अदल बदल कर खड़ा कर दिया जाता हैं
संवाददाता: एसकेआर
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली:
बता दें सुल्तान पुरी मेन बस टर्मिनल के पीछे से लेकर पुठ गाँव के द्वार तक पुरी दिल्ली से चोरी की साइकिल रिक्शे रेडी हर रोज़ आते हैऔर इन चोरों के सरगना दुकानदार कुछ ही देर में चोरी के आए माल को अदल बदल कर फिर बेच देते है।
ऐसा नही इसकी जानकारी पुलिस को नही इस पर शिकंजा कसने की बजाए बढ़ता कारोबार सुल्तानपुरी पुलिस की गैरजिमेदारी व इस गैरकानूनी कार्य को बढ़ावा दर्शाता है जिस कारण चोरी जैसी वारदाते बढ़ रही है और इसमें लिप्त लोगों को बढ़ावा मिल रहा है।
पुलिस अधिकारियों की जानकारी में एक बात और बताना जरूरी है कहीं उनके सामने प्रशन की कार्यवाही कैसे हो कैसे अवैध मार्किट माने इसके लिए लिख रहे हैं इस मार्किट की दुकानों पर आए दिन चोरी हुए समान की बरामदगी को लेकर हंगामा होता रहता है और जो मालिक हंगामा करता है उसे बीट पुलिस कर्मी मिलकर उसको माल दिला देते है और मामला रफा दफा कर दिया जाता है आखिर इस अवैध मार्किट पर क़ानूनी कार्यवाही कियों नही की जाती कियों चोरी को बढ़ावा देने का अड्डा खुलवा रखा है।
आखिर कहां से आता है इतना माल कोई सवाल पूछने वाला नही
जब चोरों का माल खरीद कर बेचने वाला ही नही होगा तो चोर माल कहाँ बेचेंगे इस अभ्यांन के तहत इस अवैध कलेबाज़ारी कार्य को बंद किया जा सकता है पर कुछ गैरजिम्मेदार पुलिस व प्रसाशन कर्मियों इसको छूट देकर अपराध को बढ़ावा दे रहे है।
जिसपर आलाधिकारियों को संज्ञान लेना जरूरी है* और इस बीट पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ गैरजिम्मेदारी निभाने पर कार्यवाही होना जरूरी तभी लग सकती है चोरी की वारदातों पर लगाम
अब देखना होगा पुलिस के आलाधिकारी कब तक करते है कार्यवाही आने वाला वक़्त बताएगा
रिपोर्ट : Rashid Chaudhary
(SKR News)