Type Here to Get Search Results !

नॉर्दन रेंज के ज्वाइंट सीपी, डीसीपी कार्यालय का रोहिणी सैक्टर 5 में हुआ उद्घाटन

नॉर्दन रेंज के ज्वाइंट सीपी, डीसीपी कार्यालय का रोहिणी सैक्टर 5 में हुआ उद्घाटन
संवाददाता:(SKR News)
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना की उपस्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिणी जिला डीसीपी कार्यालय का किया उद्घाटन. इस दौरान दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट की तकनीक के माध्यम से विभिन्न सेवाओं को सरल तरीके से नागरिको तक पहुंचाने की पहल की गई.
देश एक ओर जहां 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भी 16 फरवरी को अपना 75वां स्थापना दिवस का जश्न मनाया. इसी को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस के नॉर्दन रेंज के ज्वाइंट सीपी और रोहिणी डीसीपी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. 
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना भी मौजूद रहे. इस दौरान डिजिटल इंडिया अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने तकनीक के माध्यम से विभिन्न सेवाओं को सरल तरीके से नागरिको तक पहुंचाने की भी पहल की गई. इस मौके पर दिल्ली पुलिस द्वारा हथियार लाइसेंस पुस्तिका की जगह स्मार्ट कार्ड को लॉन्च किया गया. 
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस देश में इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने वाली पहली पुलिस संस्था बन गई है. "स्मार्ट कार्ड लाइसेंस" की शुरुआत नागरिको को बेहतर सेवा प्रदान कराने के मकसद से किया गया है. इसके बाद अब "शस्त्र Mobile App" द्वारा पुलिसकर्मी किसी भी समय पर किसी भी हथियार लाइसेंस की वैधता की जांच की जा सकेगी.
 दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश आस्थाना ने मंच से संबोधित करते हुए दिल्ली में नए कार्यालयों की जानकारी देते हुए दिल्ली की जनता को परेशानी से बचाने व पुलिस की आसानी से मदद मिल सके अलग-अलग जिलों में जॉइंट सीपी व पुलिस विभागों जरूरत देखते हुए पहल की है।
गौरतलब है कि रोहिणी जिला डीसीपी के इस कार्यालय का निर्माण कार्य अभी हाल ही में पूरा किया गया था, जिसके बाद आखिरकार पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर औपचारिक तौर पर इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया. आपको बता दें कि इसके बाद अब इस कार्यालय में जिले के डीसीपी और नॉर्दन रेंज के ज्वाइंट सीपी बैठेंगे.

(SKR News)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad