ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नासिर बिन अली अल जाबी.उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नासिर बिन अली अल जाबी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 31 जनवरी को नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की 11वीं बैठक (जेएमसीसी) के बारे में भी जानकारी दी. इससे पहले सोमवार को रक्षा सचिव अजय कुमार ने ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नासिर बिन अली अल जाबी से बातचीत की थी.
ये बातचीत द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित थी. ये बातचीत संयुक्त सैन्य समन्वय समिति (जेएमसीसी) के ढांचे के तहत आयोजित की गई. अल जाबी फिलहाल भारत दौरे पर हैं. अजय कुमार ने ट्व़ीट कर कहा कि आज 10वीं जेएमसीसी की बैठक में ओमान के रक्षा महासचिव डॉ. अल जाबी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ दोस्ताना और खुशगवार माहौल में बातचीत हुई.
संवाददाता :-राशिद वारसी
(SKR NEWS)