रिटायर एसआई को घोड़े पर बैठाकर दी विदाई
नई दिल्ली:पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने अपने यहां तैनात सब इंस्पेक्टर रोहिताश शर्मा की रिटायरमेंट पार्टी +को यादगार बना दिया। उन्होंने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए रोहिताश शर्मा को जिला पुलिस की तरफ से शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मी के साथ-साथ उनके परिवार वालों का भी सम्मान किया गया। उन्हें पुलिस स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इसके अलावा पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया और विदाई के समय घोड़े पर बिठाकर पूरे सम्मान के साथ जिला मुख्यालय से विदा किया।
एडिशनल डीसीपी ने इस विदाई समारोह में कहा कि जिस आदमी ने अपने जीवन के लगभग 40 वर्ष इस विभाग को दिए, उनके सम्मान में शानदार भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत जरूरी है। इससे सभी स्टाफ का मनोबल ऊंचा रहता है। भावुक हुए एसआई रोहिताश ने भी अपने विदाई भाषण में कहा कि एडिशनल डीसीपी के साथ काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, वे सभी को साथ लेकर चलने वाले अफसर हैं। सदैव सभी का मनोबल बढ़ाते हैं।
संवाददाता:-राशिद वारसी
(SKR NEWS)