थाना कंझावला पुलिस ने 3 कुख्यात चोरों को किया गिरफ्तार
संवाददाता:(SKR News)
नई दिल्ली: रोहिणी जिला थाना कंझावला पुलिस ने 3 कुख्यात चोरों की गिरफ्तार कर आस पास के थाना इलाकों में हुई चोरियों के केसों का भी खुलासा किया है चोरों की पहचान उत्तम @ बाल्मीकि शाहबाद डेयरी आयु- 27 वर्ष दूसरा संजीत @ काली शाहबाद डेयरी उम्र- 25 वर्ष तीसरा कृष्ण निवासी शाहबाद डेयरी आयु- 22 वर्ष,के रूप में हुई है।
थाना कंझावाला पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 8 चोरी के मामलों को सुलझने का दावा किया है, जिसमें 2 एमवीटी मामले शामिल हैं, जिनके पास से सिगरेट के 30 पैकेट, 4 घी के डिब्बे, 2 केन सरसों का तेल, 1 स्कूटी और 1 सैंट्रो कार बरामद की है।
कंझावला पुलिस को 29.जनवरी .22 की सुबह कंझावला व कराला के शिकायतकर्ताओं/दुकानदारों ने बताया कि रात के समय उनकी किराना दुकान के शटर तोड़कर चोरी की गई है. क्राइम टीम को बुलाया गया औ मामला दर्ज किया गया। कथित तौर पर किराने का सामान और कुछ नकदी चोरी हो गई थी।
थाना कंझावला की क्रैक टीम ने कार्यभार संभाला और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनिंग शुरू की। डीप स्क्रीनिंग के दौरान टीम ने पाया कि एक सैंट्रो कार नंबर DL-4C-AJ-0529 का इस्तेमाल चोरों द्वारा किया गया था। इसका पीछा करने पर बीती रात यह थाना बेगमपुर क्षेत्र से चोरी हो गई। टीम ने आगे इस स्थान का निरीक्षण किया और एक स्कूटी को पास की गली में परित्यक्त स्थिति में खड़ा पाया। आगे के फुटेज की जांच करने पर यह पाया गया कि सैंट्रो कार की चोरी के लिए चोरों द्वारा स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा स्कूटी नंबर DL-8S-BZ-0230 भी थाना शाहबाद डेयरी, OND के क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई। टीम अपने निरंतर प्रयासों पर कायम रही और अंत में जेजे क्लस्टर शाहबाद डेयरी पहुंची। टीम ने शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में इस सैंट्रो कार के आसपास कुछ लड़कों की हरकतें देखीं। आगे के सुराग विकसित किए गए और टीम ने अंततः 3 चोरों को पकड़ लिया और उनसे वसूली भी की। ये सभी चोरी के मामलों का नियमित आपराधिक इतिहास रखते हैं। 2 चोर न वेद राम @ मुन्ना @ संजय और सुमेश @ महतो अपनी झुग्गियों से फरार हैं पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट: (SKR News)