पहचान पत्र दफ़्तर के सामने रोड़ का बुरा हाल पहचान पत्र बनवाने के लिए जनता परेशान
नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहचान पत्र दफ़्तर के सामने रोड और गली का बुरा हाल है किराड़ी के इन्द्र इन्क्लेव इलाक़े में गली और रोड नाली और कीचड़ से भरे हुए है
किराड़ी की जनता को पहचान पत्र बनवाने जाने का रास्ता तक नही है वैसे तो हर तरफ चुनाव को लेकर अपने मतदान के लिए पहचान पत्र बनवाने के लिए धक्के खा रहे है जहाँ पहचान पत्र कार्यालय है
वहाँ लोगों जाही नही सकते जिसपर न नेताओं का कोई धियान है न प्रसाशन का आखिर इतनी बड़ी लापरवाही वो भी उस वक़्त जब चुनाव सर पर हैं।
संवाददाता: रशीद वारसी
(SKR NEWS)