हरि इन्क्लेव के रिहाइशी इलाके में जगह-जगह पन्नी गोदाम आग की दहशत से जनता परेशान विभाग की अनदेखी से न होजाए मौत का तांडव
नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के हरी एनक्लेव इलाके के आस पास के घरों के बीच पन्नी ओर कूड़े के गोदाम है जहाँ आग का ख़ौफ़ मंडरा रहा है।
साशन प्रसाशन की लापरवाही से पहले भी 2 बार आग लग चुकी है और इसे हटाने की बंजाए और बढ़ावा दिया जा रहा है शासन और प्रशासन इस पर कोई दिहान नही दे रहा है।
हरि इन्क्लेव के A- ब्लॉक घरों के बीच मे गोदाम बने हुए है यही नही रोड़ों पर फैला ये कचरा किसी बड़ी घटना की तरफ साफ इशारा बयान कर रहा है।
इस पर न निगम पार्षद हो या पुलिस, एमसीडी हो कोई कार्यवाही करने को तैयार नही किसी लगता है किसी बड़ी घटना के इंतज़ार में है।
देखते है इस पर अब कब तक एक्शन की आंख खुलती है कब तक लिया जाएगा संज्ञान ये आने वाला वक़्त बताएगा।
संवाददाता
राशिद वारसी
(SKR News)