मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा है गलत व्यापार
कुछ वक्त पहले रोहिणी सिटी मॉल के 23 स्पा सील हुए और आस पास के मॉल में सील के बाद वेस्ट दिल्ली में भरमार का मामला आया सामने
नई दिल्लीःवेस्ट ज़िला राजौरी गार्डन थाने के इर्द गिर्द मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा है गलत व्यापार किया जा रहा है काला धंदा इसके बारे में आप में से बहुत लोग जानते होंगे, पर पुलिस व नगर निगम की मिली। भगत ओर मिली छूट के कारण बे ख़ौफ़ दर्जनों स्पा की आड़ में करा रहे है विष्यावर्ती।
TDI पेरागोंन मॉल राजौरी गार्डन में क्लब,स्पा जैसे आसपास में बे ख़ौफ़ चलता कारोबार
लेकिन वैसे मसाज पार्लर को लेकर कई तरह के नियम हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है.पर यहां सभी नियमों उलंघन कर थाने के आसपास खुलेआम बने मॉलों में वेयपार देखा जा सकता है साथ ही सोने पर सुहागा मॉल में ही क्लब भी चल रहे हैं जहां कपल शराब शवाब का पूरा आनंद लेते हैं मुम्बई के बाद दिल्ली भी क्लब डांसबार में तब्दील होती नज़र आ रही है।
ऐसे में आज हम आपको मसाज पार्लर से जुड़े नियम बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि हकीकत में स्थिति नियमों से कितनी अलग है ओर किस तरह प्रसाशन इसे अनदेखी कर बढ़ावा दे रहा है एक तरफ पूर्व वेस्ट डीसीपी कार्यालय साथ ही नगर निगम उपायुक्त कार्यालय जिनके बीचो बीच खुलेआम चलता क्लब स्पा मसाज पार्लर जानेंगे कि मसाज पार्लर में किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए…
सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार, थेरेपिस्ट और क्लाइंट का एक ही लिंग होना चाहिए. इसका मतलब है कि अगर मसाज करने वाला पुरुष है तो वो पुरुष क्लाइंट के ही मसाज कर सकता है और महिलाओं के मसाज भी महिलाएं ही करेंगी. साथ ही महिला और पुरुष के लिए मसाज की अलग अलग व्यवस्था होनी चाहिए पर हक़ीक़त में ऐसा कुछ नही होता।
जो व्यक्ति मसाज कर रहा है, उसके बाद फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर आदि में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है. इसके बाद ही व्यक्ति को मसाज करने की अनुमति दी जाएगी पर ऐसा कुछ नही होता,
इसके अलावा, मसाज पार्लर में सीसीटीवी इंस्टॉल करवाना आवश्यक है. इतना ही नहीं, इसके साथ मसाज पार्लर के प्रशासन को पिछले तीन महीने तक की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित करनी होगी, जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है पर नियम है अमल नहीं?
इसी तरह इनकी देखा देखी दिल्ली के अनेकों मॉलों में ये कारोबार बढ़ता जा रहा है जिस कारण घरेलु फ़ेमलियाँ मॉल में जाने से कतराने लगी है पर संबंधित विभाग पैसों की चमक के कारण आंखें खोलने को तैयार नही।
कुछ वक्त पहले रोहिणी सिटी मॉल के 23 स्पा सील हुए और आस पास के मॉल में सील के बाद वेस्ट दिल्ली में भरमार का मामला आया सामने
सूत्रों बताते है साशन प्रसाशन की लापरवाही के कारण ये कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और इन ग़ैरकानूनी स्पा चलाने वाले लोगों के कारण रियल स्पा मसाज पारलर भी बदनाम है, यही नही इनके चुंगल में बेरोजगार महिलाएँ लड़किया फस जाती है और अपनी जिंदगी को नरक की तरफ़ चल पड़ती है जिनका भविष्य अंधकार की तरफ बढ़ा देता है,बतादें इन अवैध रूप धारण कर चल रहे स्पा में काम करने वाली लडकियों की अगर जांच की जाए तो 80% अपने परिवारों से छुप कर इनके पास काम कर रही है ।
आखिर इस गन्दे धंदे में धकेलने का कौन जिम्मेदार, क्या इस को बढावा देने वाले नही ज़िम्मेदार अब देखना होगा प्रसाशन अभी भी अपनी आँखें खोलेगा या इसे बढ़ावा देता रहेगा।
रिपोर्ट: आर, ए, चौधारी
(SKR NEWS)