शादी का झांसा देकर लुटी आबरू वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति करने पर क्या मजबूर आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्लीः रोहिणी ज़िला थाना बेगम पुर इलाके में बंधक बना कर लुटी तलाक शुदा बदला हुआ नाम (आरज़ू) 36 वर्षय की आबरू वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति करने पर क्या मजबूर बेगम पुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
बता दें रोहिणी ज़िला थाना बेगम पुर का मामला सामने आया है जहां एक महिला ने शादी का झांसा देकर उसकि इज्जत ही नही लाखों रुपए भी ठग लिए धोके साजिश रचकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर आरोपी सुनील यादव ने साजिश को अंजाम दिया सारी घटना की जानकारी शिकायत करता ने बेगमपुर पुलिस को बताई पुलिस ने मामले की गंभरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई जिसके बाद पुलिस से आंख मचोली कर भाग रहे आरोपी को रात गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ 376/328 आइपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की है पुलिस आगे के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
आरोपी पहले से शादीशुदा है और अपनी शादी छुपाकर कर तलाक शुदा को शादी का झांसा देकर उसकी आबरू को लुटता रहा और आरोपी पति पत्नी ने साजिश रच कर महिला से लाखों रुपए की ठगी की पति पत्नी की साजिश खुल जाने पर पीड़िता की किसी अनजान वयक्ति के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति की तरफ ढकेलने की साजिश से बचकर महिला ने पुलिस से लगाई गुहार जिसके बाद आरोपी को किया गया है गिरफ्तार ।