स्वाभिान खाकी के संग शिक्षा और उमंग रोहिणी ज़िला पुलिस का ख़ास कार्यक्रम आयोजन
सुखद पहल पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने खाकी के संग शिक्षा और उमंग कार्यक्रम की-की सराहना
संवाददाता:-(SKR News)
नई दिल्ली, रोहिणी जिले में ख़ाकी के संग शिक्षा और उमंग विषय पर अभिनंदन और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना समेत स्पेशल आयुक्त दीपेंद्र पाठक, जय सिंह, मुकेश मीणा, मनीष
अग्रवाल वोरेंद्र चहल, राजेश खुराना, जॉइंट सीपी शालिनी सिंह मौजू चौधरी, वीनू बंसल और कई पुलिस उपायुक्त पुलिस अधिकारी शामिल हुए कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रवि दहिया और भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य आनंद राणा सहित युवा रोल मॉडल को सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रामीण पुलिस सहयोग समिति के सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
जिससे पुलिस लोगों से सम्पर्क कर सके और पुलिस पब्लिक का जो गैप है, उसको भरा जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व पहचान होने में आसानी रहे और अपराधियों से आम जनता को बचाया जा सके।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इस पहल के लिए जिला पुलिस को सराहना की और सभी उपस्थित लोगों को पुलिस और सार्वजनिक भागीदारों पर लगाम लगाने पर ऐसे कार्यक्रमों में हरसंभव मदद में आसानी हो देने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण पुलिस सहयोग समिति जो गांव में एक तरह की आरडब्ल्यूए की तरह होती हैं और इनको जिला पुलिस ने करीब तीन साल पहले ही बनाया है,
ये पहल समिति और पुलिस के बीच में खेती चैनल के रूप में काम करती है। जिससे कई बड़े गैंगस्टरों के गैंग पर लगाम लगाने में काफी मदगार साबित हुई है
इसके अलावा, रोहिणी जिले में विभिन्न समुदायों को पुलिसिंग पहल पर प्रकाश डालने वाली एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित करना भी प्रदर्शित किया गया।
इसी ग्रामीण पुलिस सहयोग समिति की पहल और सार्वजनिक पुलिस संबंध बनाने में इसके प्रभाव को प्रदार्शित करने के लिए एक लाइव प्रदर्शन और वृत्तचित्र वीडियो प्रदर्शित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवा अपराध से दूर रहें सही रास्ते पर चलें इसको देखते हुए भी एक संवाद का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें रवि दहिया. डी. एएसजे व आनंद राणा ने ग्रामीण युवाओं के साथ रोल मॉडल के रूप में स्वाभिान खाकी के संग शिक्षा और उमंग का एक खास रूप देखने को मिला।