दिल्ली में खुल रहे नए शराब के ठेकों पर एमसीडी की कार्यवाही जेई एई पुलिस की सुरक्षा में झड़प के बाद भी ठेका सील
सीलिंग करने की शुरुआत कर रोहिणी जोन ने पहला विकेट सील कर गिराया
संवाददाता (SKR News)15 दिसंबर 021
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना के एन काटजू मार्ग इलाके में हुई अवैध निर्माधीन इमारत में बने नए शराब के ठेके को सील की कार्यवाही सील के दौरान जेई एई से बिल्डिंग,ठेके माली की झड़प पुलिस की सुरक्षा के बीच रोहिणी सैक्टर 17 खसरा नम्बर 33/22,23 D-3 को सील कर दिया।
बता दें राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के द्वारा खुल रहे नए ठेकों की जांच कर नियम के विरुध बिल्डिंग में कमी पाए जाने के ख़िलाफ़ एमसीडी ने सीलिंग शुरू करदी है आज जब रोहिणी एमसीडी दस्ता पुलिस बल के साथ वार्ड 24N D-3 सैक्टर 17 सील करने पोहचा प्लाट,ठेके मालिक ने उनको सील करने से रोकने का हर प्रयास किया और जमकर झड़प हुई जिसके बाद भी दस्तेने सील कर दिया।
बतादें राजधानी में लगातार खुल रहे नए शराब के ठेके विवाद का रूप धारण कर रहे हैं ऐसा ही मामला रोहिणी सेक्टर 17 में देखने को मिला ।
सूत्रों से मिली जाकारी अनुसार एमसीडी ने कार्यवाही अवैध रूप से बनी इमारत को लेकर की है पता चला है इस बिल्डिंग में ठेका बिना नियम कानूनी दस्तावेजों के आधार पर खोला गया जो किसी राजनेता के करीबी का बताया जा रहा है जिस कारण सभी नियमों की धज्जियां उड़ाकर ठेका खोल दिया एमसीडी ऐसी सभी इमारतों की जांच कर सीलिंग करने की शुरुआत कर रोहिणी जोन ने पहला विकेट सील कर गिरा दिया।
रिपोर्ट: SKR News