Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री पार्क & गार्डन सौंदर्यकरण योजना घोटाला षड्यंत्र कर सरकारी ख़ज़ाने की बंदरबांट**पर्यावरण सचिव दिल्ली सचिवालय ने दिए जाँच के आदेश

मुख्यमंत्री पार्क & गार्डन सौंदर्यकरण योजना घोटाला षड्यंत्र कर सरकारी ख़ज़ाने की बंदरबांट
पर्यावरण सचिव दिल्ली सचिवालय ने दिए जाँच के आदेश

राजनेताओं के करीबयों ओर जकनकारों को बिना नियम कानून के बांटा जा रहा है सरकारी धन*


ब्यूरो (SKR News)14 दिसम्बर 021
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी सरकार आम आदमी की सरकार कही जाती है जिसे ईमानदार सरकार कहा जाता है उसी ईमानदार सरकार का करोड़ों रुपये का घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ दिल्ली सरकार के कुछ नुमाइंदे करोड़ों रुपए के फ़र्ज़ीबाड़े में लिप्त नज़र आरहे हैं जिसका खुलासा रोहिणी निवासी अनिल कुमार ने किया है हमारे एसकेआर संवाददाता से बात चीत में कहा दिल्ली सरकार के पद अधिकारी किस तरह दुरपयोग कर फण्ड पॉलसी कागजों में पास कर धज्जियां उड़ा रहे है ओर करोड़ों रुपए की बंदरबांट कर रहे है खुलासा किया है।
बता दें RTI स्पेसलिस्ट अनिल कुमार ने जो सरकारी दस्तावेज़ दिखाए है  जिसने पर्यावरण विभाग,दिल्ली सरकार के तहत मुख्यमंत्री पार्क & गार्डन सौंदर्यकरण योजना की सांठगांठ षड्यंत्र कर सरकारी ख़ज़ाने की बंदरबांट का खुलासा किया है।

(1) कैसे हुआ घुटाला बताया पार्कों को गोद लेने के लिए तीन साल पुरानी समिति होना जरूरी है जिसके बाद ही इस योजना के तहत पार्क & गार्डन सौंदर्यकरण योजना में शामिल कर पैसा दिया जाता है पर 2 संस्थाओं को एक वर्ष से ही शामिल कर पैसा देना शुरू कर दिया यही नही जिन पार्कों पर बिल पास कर पैसा दिया जा रहा है मोके पर कुछ नही कागजों में बिल पर बिल पास हो रहे है और साँठगाँठ से सरकारी पैसे की बंदरबांट की जारही है  

इसी कड़ी का एक ओर खुलासा किया जिस पार्क पर बिलपास होता है उस पार्क के करीब रहने वाले विटनेस जरूरी है पर इस केस में संस्था चालक के पिता ही गवाह बने हुए हैं और बिल चूपचाप से पास हो रहे है ।

(2) इस पूरे केस का एक के बाद एक खुलासा किया अनिल कुमार ने बताया हम दिल्ली में इस तरह के फ़र्ज़ी वाड़े की जांच कर रहे हैं और रोहिणी ओर बाहरी जिले के चार संस्थाओं के फ़र्ज़ी वाड़े के सबूत हमारे पास मोजूद हैं जिसकी विभाग पर्यावरण सचिव दिल्ली सचिवालय ने जांच के आदेश दिए है ।

वही कहा अभी चार फ़र्ज़ी संस्थाओं का खुलासा किया है और इस तरह की संस्थाओं का जल्दी खुलासा करेंगे बताया जब हमें विभाग से फ़र्ज़ी बिल पास होने की जानकारी मिली और उनकी सच्चाई जानने के लिए सर्वे किया जिसने हमें चौका दिया जिसके बाद हमने विभागों से जानकारी ली जिसने हैरान कर दिया जो लिस्टों द्वारा पैसा पास किया गया कुछ पार्क छोड़ सभी पार्कों के फ़र्ज़ी तरह से बिलपास कर दिए गए जिसकी शिकायत एल जी,व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को की है जिसकी गंभीरता सामने आने पर पर्यावरण सचिव दिल्ली सचिवालय ने जांच के आदेश दिए है और मंगोल पूरी सुल्तानपुरी की चारों संस्थाओं पर प्रतिबन्ध के लिए कहा है।

(3) RTI के स्पेस्लिस्ट अनिल कुमार ने बताया देश मे लोकडाउन लगा हुआ था सभी घरों में बंद थे सभी कार्यालय बंद थे पर उस दौरान के बिलपास कर सरकार का खज़ाना खूब लुटाया जो सबूतों ने बेनक़ाब कर दिया जिसमें इलाके के नेताओं की सांठगांठ भी बे नक़ाब हो रही है ।

बतादें ये एक बहुत बड़ा षडयंत्र सामने आया है आपके आसपास जितने पार्क हैं ज्यादा कर सकरकारी कागजों में गोद लिए हुए हैं उसके देखरेख के लिए सरकारी खजाने से पैसा दिया जाता है जो जनता की खून पसीने की कमाई को कुछ पद पर बैठकर गबन कर रहे हैं अनिल कुमार ने दावा किया है अभी चार संस्थाओं का विभाग को लिख कर खुलासा किया है जल्दी दिल्ली के ओर खुलासे करने की तैयारी हैं।

जिन शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार  के पर्यावरण विभाग में खलबली मच गई है अब देखना होगा दिल्ली सरकार के इस घुटाले कि लपेट में कौन-कौन आता है ये आने वाला वक़्त बताएगा।

रिपोर्ट: (SKRNews)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad