दिल्ली का किराड़ी विधानसभा इलाका तालाब में तब्दील
"""नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन की मेयर मीरा अग्रवाल ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण वार्ड के 1.5 लाख निवासी हर साल जलभराव की समस्या से जूझते हैं. किराड़ी में जलभराव की समस्या कई वर्षों से चली आ रही है""""
संवाददाता( SKR News)
किराडी विधानसभा का नज़ारा ओर हालत बदत्तर जनता झेल रही है मार रमेश इंकलेव आर. के. प्लाजा के सामने हंसराज मॉडल पब्लिक स्कूल वाली गली किराड़ी ऐसा मंजर देखने को मिला जहा रोड कहा है और नाली कहा है कुछ पता नही चलता नाली का पानी रोड पर होने से पता ही नहीं चलता आखिर जाएं तो कहां से अक्सर हादसा हो जाता है बच्चे, बड़े और वाहन इनमे गिर जाते है रोड पर पानी होने की वजह से लोगो को आने जाने में परेशानी होती है नेताओं व प्रसाशन अनदेखा करके चेन की नींद सो रहे है।
किराड़ी रमेश इंकलेव आर. के. प्लाजा के सामने हंसराज मॉडल पब्लिक स्कूल वाली गली में पानी का निकासी न होने के कारण नालियां ओवरफ्लो हो रही है। इससे जगह-जगह गंदा पानी भर जाता है पर न सफ़ाई की व इस पानी के हटाने के लिए कोई कदम नही उठाए गए यहां की जनता नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है।
एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविन्द केजरीवाल बड़े दावे करते और दूसरी तरफ ये तस्वीरे देखते हुए उनके सारे वादे फीके दिखाई दे रहे हैं,,एक तरफ तो वो स्कूल को बहुत ही अच्छे - अच्छे बनवा रहे हैं लेकिन स्कूल के रोड पर इतना गन्दा पानी भरा हुआ है की बच्चे कैसे स्कूल में जायेंगे जब स्कूल जाने का रास्ता ही उन्हें नहीं दिखेगा।
इसे क्या कहें ये सब दावे झूठे हैं या उनके चुनन्दा नेताओं ने उनकी छवि पर दाग लहाने के लिए आंख बंद कर रखी हैं ।
संवाददाता ( शब्बू)
SKR NEWS