राजधानी दिल्ली में घर से बाहर जाने तक रास्ता नही हुई मौत घर से आख़री वक़्त तक कंधा नही हुआ नसीब
''''दिल्ली सरकार व राजनेताओं के विकास कार्यों की खुली पॉल,,,
''''एम्बुलेंस तक पोहचने के लिए गंदे पानी मे घुसकर शव को लेजाते हुए कैमरे में क़ैद देस की राजधानी का शर्मशार मंज़र,,
ब्यूरो(SKR News) 2 दिसंबर 2021
नई दिल्लीः दिल्ली के मुंडका विधानसभा इलाके का दिल झजोड देने वाला मामला सामने आया है जिसने दिल्ली सरकार के राजनेताओं के विकास कार्यों की पोल खोल कर रखदी है मीर विहार के आई ब्लॉक में एक बुजुर्ग की मौत होजाने के बाद जो मंज़र सामने आया जिसने सभी को चौका कर रख दिया बुजुर्ग घर से दवा लाने जाने तक मजबूर था क्यों की केई महीनों से गली में केई केई फूट गंदा पानी भरा हुआ है इलाके के लोग नेताओं व प्रसाशन से गुहार करते आरहे हैं पर कोई सुनने वाला नही।
जिस कारण कोई इन जैसे परिवारों की मदद तक करना तो दूर देखने तक नही जा सकता इस बुजुर्ग की मौत के बाद लोगों ने गंदे पानी मे घुस कर शव को एम्बुलेंस तक पोहचाया जिनके बाद किसी दूर स्थान ले जाकर उसके शव को दफनाया गया जो तस्वीरें दिल झजोड रही है।
पूरा मामला दिल्ली के विधानसभा के आई ब्लॉक गली नम्बर 5 मकान नम्बर 152 मीर विहार इलाके में रहने वाले मुन्ना नामक वयक्ति उम्र 60 वर्षय की मौत के बाद उजागर हुआ है जिससे इलाके के लोग दिल्ली सरकार व नेताओं से ख़फ़ा व गुस्से में है।
इलाके के लोगों ने कहा हम चार पांच महीने से इस बे बसी कि जिन्दगी गुजार रहे हैं प्रसाशन को नेताओं को कह कहकर थक गए पर कोई सुनने को तैयार नही अब हमारे घरों में मौत भी होने लगी है कोई हमे व मौत के घरों में कंधा देने तक नही आसकता क्यों के रास्तों। में गलयों में परमानेंट तालाब बन गए हैं ।
रिपोर्ट: SKR News