Type Here to Get Search Results !

सुल्तानपुरी पुलिस ने दो लूटेरे और डीलर को क्या गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन एक बटनदार चाकू एक मोटर साईकिल बरामद

ऑपरेशन सतर्क मे दिल्ली पुलिस के थाना सुल्तानपुरी को मिली एक और बड़ी कामयाबी दो लूटेरे और डीलर  गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन व एक बटनदार चाकू व् एक मोटर साईकिल बरामद 
संवाददाता (SKR News)
बाहरी जिला के डीसीपी श्री परमिंदर कुमार के निर्देशन में बाहरी जिला के इलाके में हो रही छीना झपटी व् मोबाइल चोरी  के मामलों में  बढ़ोतरी को देखते हुए ऑपरेशन सतर्क चलाया जा रहा हैं I एसीपी मिहिर सकारिया के नेतृत्व में एसएचओ मनोज कुमार थाना सुल्तानपुरी की देखरेख मैं ऑपरेशन सतर्क की एक टीम गठित की गई जिसमें  SI  योगेश हवलदार  सेवाराम सिपाही राजेश, सुभास,  छीतरमल  ने गुप्त सूचना के आधार पर गन्दा नाला P-1 ब्लाक सुल्तानपुरी  पिकेट पर एक  मोटर साईकिल पर सवार युवक जो मंगोलपुरी की तरफ से आ रहा था को रुकने का इशारा किया लेकिन वो अपनी मोटर साईकिल वापिस मोड़कर भागने लगा जो अपने  मंसूबे में  कामयाब नहीं हो सका और पकडा गया जिनका नाम  अरुण पुत्र कन्हैया लाल  मालूम चला I  मोटर साईकिल के बारे में पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं दे पाया  I जो मोटर साईकिल Passion Pro को ZIPNET पर चेक किया थाना सुल्तानपुरी के इलाके से ही चोरी पाई गई I  तलाशी लेने पर अरुण के पास  से 5  मोबाइल फोन और एक बटन दार चाकू जिस पर आर्म्स एक्ट क मुकदमा दर्ज किया गया और बाद में  सख्ती से पूछताछ करने पर बतलाया की ये मोबाइल चोरी और छीना झपटी के है I वह अपने दोस्त सचिन @अभिनाश   के साथ मिलकर चोरी और छीना झपटी करता है और विकाश @ कालू को  ये मोबाइल फ़ोन को बेचने जा रहा था  I बाद मै सचिन @अभिनाश  पुत्र रामकुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया जिससे 19 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए बाद में मोबाइल डीलर विकाश @ कालू पुत्र  बच्चू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया और  जिससे 8 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए I पूछताछ मै पता चला की तीनो ही मुलजिम नशे के आदी है मुलजिम अरुण और सचिन पहले भी चोरी और छीना झपटी के मामलों में जेल जा चुके है I अपने  नशे की लत को पूरा करने के लिए ये वारदात करते है I तीनो मुलजिम सुल्तानपुरी के ही रहने वाले है I  बरामद हुए 31 स्मार्ट मोबाइल और  एक छोटा की पैड का फ़ोन है I बरामदा सामान की कीमत 5-6 लाख  रुपये बताई जा रही है I अब तक स्टाफ ने कुल 34 वारदातों का खुलासा किया जिसमें थाना पश्चिम विहार ,मियावाली नगर ,निहाल विहार , राजपार्क  सुल्तानपुरी के मुकदमें शामिल  हैं I मुलजिमो को उनकी असली जगह तिहाड़ जेल भेजा गया I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad