14 साल की 10 वीं की छात्रा का नवीन विहार बेगम पुर से अपहरण 5 दिन बीतजाने के बाद पुलिस नही लगा पाई कोई सुराग।
एक दिन पहले बच्ची की मां को दी धमकी दूसरे दिन अपहरण
ब्यूरो (SKR News)
नई दिल्लीः रोहिणी ज़िला थाना बेगम पुर इलाके में 14 वर्षय 10 वीं की छात्रा का एच ब्लॉक 4 नंबर गली नवीन विहार बेगम पुर से अपहरण 5 दिन बीतजाने के बाद पुलिस नही लगा पाई कोई सुराग परिजनों ने पुलिस पर अधूरे बयान लेकर मामला दबाने का लगाया आरोप बच्ची की माँ संजू ने बताया 29 नवंबर 2021 को रात 10 बजे में खाना बना रही थी मेरी 14 वर्षय बच्ची गायब हो गई कुछ समय बाद एक बीना नाम की लड़की का फोन आया ओर उसने बताया आपकी लड़की को रिठाला लेजाते हुए देखा है जिसके बाद परिवार के लोग तलाश करने गए पर कुछ पता नही लगा जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले सचिन का नाम पता लगा जिससे पूछताछ की मालूम हुआ इसने आकाश नाम के लड़के के साथ मिलकर गायब किया है जिसके बाद मामला थाना बेगमपुर पोहचा ओर सारी घटना पुलिस को बताई केस की सुनवाई करने वाली जांच अफसर रेखा मेडम सोनिया मेडम को हमने अपनी नाबालिग 14 वर्षय बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई सबके नाम बताने के बाद भी पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया और अधूरे बयान लेकर बिना नाम दर्ज एफआईआर No,554/2021U/S 363 दर्ज करली ओर पकड़े हुए लड़के को छोड़ दिया और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की कोई कार्यवाही नही की ओर आज छटा दिन है अभी तक बच्ची का पुलिस कोई सुराग लगाना तो दूर किसी को नाम पते फोन नंबर देने के बाद भी पूछताछ तक नही की है।
माता पिता ने कहा अपहरण करनेवाले लोग पता नही किस मंशा से उठाकर ले गए हैं कही हमारी बच्ची को बेच न दें या उसकी रंजिश में हत्या न कर दें बच्ची के पिता सोनू ने बताया मुझे उसके अपहरण के बाद पत्नी ने कहा पड़ोसी आकाश नाम का लड़का एक दिन पहले जबरन शादी करने की धमकी देकर गया था ओर दूसरे दिन बच्ची गायब होगई जिससे अपहरण कर्ताओं का खुलासा हुआ है कहा अगर पुलिस इनको उठाती तो हमारी बच्ची हमारे पास होती पर पुलिस न मालूम वेक्तियों नाम मामला दर्ज कर टाल मटोल कर रही है।
जिससे परिवार के लोग परेशांन है
पुलिस से बच्ची को तलाशने ओर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।