दिल्ली में अयोध्या के प्रस्तावित सरूप बने श्री राम मन्दिर में मूर्ति प्राना प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
10 नवम्बर 2021 को कलश यात्रा 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से मनाया जाएगा।
ब्यूरो SKR News: राशिद चौधरी
नई दिल्लीः अशोक विहार के जे ब्लॉक फ़ेज़ 1 दिल्ली में अयोध्या के प्रस्तावित सरूप बने श्री राम मन्दिर में मूर्ति प्राना प्रतिष्ठा महोत्सव का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 नवंबर 2021 को सुबह 9 बजे मनाया जाएगा।
एसकेआर संवाददाता2 राशिद चौधरी से इस आयोजन की जानकारी श्री राम मन्दिर समिति के महामंत्री अशोक बंसल ने देते हुए बताया ये श्री राम मन्दिर चार हज़ार ग़ज़ में बनकर तैयार हुआ है जिसके चारों तरफ दरवाज़े हैं ।
साथ ही बंसल जी ने बताया 105 फिट ऊंचे शिखर वाले श्री राम मंदिर5 प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर दिनांक 10 नवंबर 2021 बुधवार को सुबह 8:30 बजे झूलेलाल मन्दिर जे ब्लॉक अशोक विहार से चलकर श्री राम मन्दिर जे ब्लॉक अशोक विहार तक एक विशाल कलश यात्रा निकलने का आयोजन किया जा रहा है एवं 14 नवम्बर 2021 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बतादे इस विशाल गुलाबी पशुओं का बनने वाला मंदिर 1975 में बनना चालू हुआ था इसकी नकाशी हस्तकला देखने लायक है यह 45 वर्ष बाद भव्य साडे 4 फुट ऊंची मूर्तियां राम दरबार की राधा किशन जी की शिव परिवार की 14 नवंबर को लग रही है जमीन जमीन 200 करोड़ रुपए की है जिसकी लागत करीब करोडो रुपए लग चुकी है ।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी