Type Here to Get Search Results !

दिल्ली का हर युवा हो नशा मुक्त कंझावला पुलिस की पहल ।


दिल्ली का हर युवा हो नशा मुक्त  कंझावला पुलिस की पहल ।
संवाददाता (SKR News)
नई दिल्ली: नशा मुक्त के लिए रोहिणी जिला की कंझावला थाना पुलिस कर रही जनता से सीधा संवाद. इसी कड़ी में कंझावला बेगमपुर डिवीजन एसीपी बीके सिंह व थाने के एसएचओ जनरैल सिंह ने माजरा डबास में जन संवाद कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित. इस दौरान रोहिणी जिला के डीसीपी सहित ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया उपस्थित हुए और लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की.
दिल्ली का हर युवा हो नशामुक्त और अपराध से दूर इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है. विशेषतौर पर रोहिणी जिला की पुलिस आमजन से संपर्क बनाकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के कंझावला इलाके को नशा मुक्त करने के लिए कंझावला थाना के एसएचओ ने सीधा माजरा डबास के लोगों से किया संवाद. ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलिस संवाद से जुड़े. इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने इस पूरे क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में कई ऐसे व्यक्ति है जो नशीले पदार्थ बेचते थे जिससे आने वाली युवा पीढ़ी वह खराब होती नजर आ रही थी, लेकिन जब से इस क्षेत्र में नए एसीपी SHO आए हैं तब से पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्र से संवाद के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया और रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल व ACP बीके सिंह मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि हमने अपनी कड़ी मेहनत से क्षेत्र को नशा मुक्त कर इस मुकाम पर पहुंचाया. रवि दहिया ने कंझावला SHO को क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी. रवि दहिया ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए ये एक अच्छी पहल है और इससे यहाँ के युवा अब खेल की तरफ ध्यान देंगे ना कि किसी अन्य जगह उनका ध्यान बटेगा.

बहरहाल इसमें कोई दोहराय नहीं कि कंझावला में युवाओं को नशे से दूर करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. पुलिस स्थानीय लोगों से खासतौर पर युवाओं से संपर्क साध रही है, जिसका परिणाम क्षेत्र में देखने को भी मिल रहा है, जिसके लिए कंझावला थाना के एसएचओ जनरैल सिंह का प्रयास वास्तव में सराहनीय है.

रिपोर्ट:-राशिद वारसी
(SKR News)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad