कृषि कानून की वापसी पर देश के कोने कोने में जश्न
किराडी विधानसभा में ढोल ताशों की गूंज फूल मालाओं से स्वागत लड्डुओं से कराया गया मुंह मीठा
ब्यूरो (SKR News)
देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानून की वापसी पर किराडी विधानसभा से कॉंग्रेस से टिकट की दावेदारी की दौड़ में जाना माना चेहरा पवन कुमार जिन्होंने किसानों की जीत पर जश्न मनाया गया।
किराडी विधानसभा के हरि इन्क्लेव में जश्न की तैयारियां की गई जहाँ हर तरफ तिरंगे झंडों से सजाया गया।
पवन कुमार खुद किसान के बेटे हैं इस लिए किसानों की जीत पर ढोल ताशे की गूंज के साथ देश के हर नागरिक की जीत मान कर लड्डुओं से मुँह मीठा कराया गया।
इस जश्न पर केई बड़ी हस्तियों ने पहोच कर इस जश्न को चार चांद लगाए उनके अलावा सैकड़ों समाज सेवक ओर इलाके की जनता ने खुसी मनाई इस मौके पर कॉंग्रेस पार्टी के झुझारू नेता पूर्व विधायक जे किशन पोहचे ओर इस जश्न में किसानों की इस जीत पर किसानों के साथ साथ कॉंग्रेस पार्टी की जीत बताया कहा मोदी सरकार हार गई और घुटने टेक दिए ये देश के हर नागरिक की एकता की जीत है जे किशन ने क्या कहा सुने इनकी जुबानी।
किराडी विधानसभा से प्रत्याशी की दौड़ में पवन कुमार ने इस जश्न में नेताओं को बुला कर उनका सवागत किया गया ओर लड्डूओं से मुंह मीठा कराया गया।
ये चल रही सभा जहाँ ये जश्न किराड़ी विधानसभा में देखा गया जहाँ बड़ी धुमधाम से जश्न में आम लोगों ने बढ चढ कर किसानों के स्पोट में ख़ुशी मनाकर किसानों की बड़ी जीत बताया
जनता ने इस कानून की वापसी को सही कदम बताया साथ ही कहा एक साल तक किसानों ने संघर्ष किया तब जाकर सरकार झुकी ---पवन कुमार ने कहा हर कानून जनता की परेशानी दूर करने के लिए बनाए जाते है जब जनता ही खुश नही थी तो कानून रद्द होना जरूरी था इस पर क्या कहते हैं पवन कुमार सुने इनकी ज़ुबानी--
इस जश्न के मौके पर पूर्व निगम पार्षद नफीसा पति नसीम ने इस जीत को देश की जनता की जीत बताया सुनाते हैं इनकी ज़ुबानी---
ये जश्न हर धर्म के लोगों एक जुट होकर मनाया जश्न में मौजूद हर वयक्ति की जुबान पर किसान की जीत किसान की जीत हुई ख़ुशी के बोल सुनाई दिए यही नही इसी तरह पूरे देश मे जश्न का माहौल बन शुककरवार का दिन हिन्दुतान में हर धर्म के लिए ईद,दिवाली,की तरह जश्न का दिन बन गया।
रिपोर्ट: SKR NEWS