राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कहीं भी नही रहेगा गढ्ढ़ा दिल्ली मुख्यमंत्री के दावों की खुली पॉल
ब्यूरो (एसकेआर न्यूज़)19 नवम्बर 2021
नई दिल्ली:बाहरी ज़िले के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में सुल्तानपुरी के शानिबाज़ार मेन रोड पर सड़क धसने से गहरा गड्ढ़ा हो गया 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी हालत यूं के तूं ।
हैरान करने वाली बात सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत के कार्यालय के सामबे करीब 20 दिन से ये हाल है जिस पर अभी तक कुछ बही किया गया जब यहां ये हाल है तो इनकी विधानसभा में किया हाल हो रहा होगा जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है आखिर विभाग कहाँ सोया हुआ है। इनकी व विभाग की लापरवाही से गुजरने वाली जनता परेशान है कभी भी यहाँ लग जाता है जाम कम जगह के कारण वाहन एक दूसरे में लग जाते हैं कभी बनजाता है झगड़े का माहौल इसके बाद भी किसी के कान पर जूं तक नही रेंगी लगता है साशन प्रसाशन किसी बड़ी घटना होने का कर रहा है इंतज़ार।
एसकेआर संवाददाता ने इस जगह का जायज़ा लिया लोगों ने सुनाईं परेशानी जताई नाराज़गी लगाया नेताओं और प्रसाशन पर मनमानी लापरवाही का आरोप अब देखना होगा खबर के बाद भी प्रसाशन की आंख खुलती है या नही ये आने वाला वक़्त बताएगा।
रिपोर्ट: (SKR NEWS)