राजनीति से दुःखी जनता की मददगार हज़ारों दुखी परिवारों की बनी साथी समाज सेविका:-निम्मी शर्मा
नई दिल्लीः आउटर नॉर्थ ज़िले के रोहिणी सैक्टर 28 में रहनेवाली वाली एक समाज सेविका का चेहरा सामने आया है जिसने अपनी जीवन की शुरुआत हरयाणा के रोहतक से पढ़कर कॉलिज वक़्त से सामाजिक कार्यों में दिलचसबी ओर किसी तरह की जानकारों को परेशानी में बढ़चढ़ कर साथ देती रहती थी जिनकी शादी दिल्ली में 2004 में हुई जहां विन्नी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के अलावा भजन कीर्तन का शौक़ था जिनकी मधुर वाणी ने इलाके के लोगों का दिल जीत लिया और इस तरह लोगों की समस्याओं की भी जानकारी मिलती गई जिससे हर परिवार के सुख दुख में शामिल रही जिनका शुरू से समाजिक कार्य मे उनकी रुचि ओर बढ़ती गई।
जिसका परिणाम एक समाजिक सेविका का रूप में उभरकर सामने आया है हमारे संवाददाता से रूबरू होकर एसकेआर न्यूज को बताता में शादी के 17 वर्ष से यहाँ हजारों परिवारों से जुड़ी हूँ और उनके ओर मेरे घर जैसे रिश्ते हैं जिनके साथ जब कोई अन्याय होता है और सरकारी गैर सरकारी व राजनीतिक परेशानियों में कोई मदद नही मिलती जिस कारण मुझे बर्दाशत नही होता जिसके लिए समाजिक लड़ाई लड़ती हूँ ।
निम्मी शर्मा का चेहरा मीडिया के सामने रोहिणी सैक्टर 28 के बागबान अपार्टमेंट में रहनेवाले 700 परिवारों को खारा पानी पीने पर मजबूर हैं और जलबोर्ड का 14 वर्ष से मीठा पानी नसीब नही हुआ जिसकी लड़ाई ओर उनके समर्थन में सरकार व राजनेताओं के ख़िलाफ़ ओर बे बसों के साथ खड़े होकर तन मन धन से सहयोग करती नज़र आई आखिर कौन हैं बे बसों की मसीहा निम्मी शर्मा आपको सुनाते हैं इनकी ज़ुबानी ---
निम्मी शर्मा ने बताया में किसी भी राजनीतिक का विरोध नही चाहती पर किसी राजनैतिक को न इंसाफी को भी बर्दाश्त नही कर सकती जिसके लिए मुझे अगर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा में समाज के हित के लिए करूँगी ओर सरकार और इन राजनेताओं की आँख खुलवा के रहूंगी।
रिपोर्ट:- राशिद चौधरी
(SKR News)