Type Here to Get Search Results !

दिवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग थाना प्रेमनगर इलाके में डॉक्टर के घर में दोस्त की संदिक्त मौत

थाना प्रेमनगर इलाके में डॉक्टर के घर में दोस्त की मौत संदिक्त परिवार ने की जांच की मांग

दीपावली के दिन बुझ गया घर का चिराग
घर से निकला दीपावली मनाने आई मौत की खबर

दीपावली की लड़ी से करंट लगकर 21 वर्षय शारिक उर्फ सहिल की मौत बनी रहस्य।
ब्यूरो(SKR News)
नई दिल्ली:रोहिणी ज़िला थाना प्रेमनगर इलाके के  डॉक्टर प्रिंस के आई 214 प्रेम नगर 2 में दीपावली साथ मनाने गए शारिक उर्फ सहिल उम्र 21 वर्षय A-810 नांगलोई केम्प नम्बर 2 निवासी की मौत पर परिवार सदमे में है मूर्तक के नाना साबिर अली नानी रिहाना बेग़म को उनके नवासे की करंट से मिली मौत की खबर पर यकीन नही होरहा है उनका कहना है इसकी मौत के पीछे कोई साजिश है जिसे करंट का नाम देकर हादसा बनाने की कोशिश की गई है।

आज पोस्टमार्टम के बाद शव को हमे सोपा गया बच्चे के शरीर पर कोई करंट लगने का कोई घाव नही मिलना और चोट जैसे निशान साफ साजिश बयान कर रहे है परिजनों ने जांच की मांग की है।
नाना साबिर ने बताया मेरा नवासा कार चालक था जो अपने मालिक के यहां से दीपावली का बोनस इनाम लेकर शाम 4 बजे आया था और खुशी में अपनी मां को अलीगढ फोन कर बताया जिसके बाद अपनी नानी से दोस्त के यहां जाने की कहकर गया करीब 2 घंटे बाद साढ़े छे बजे करीब चार लड़के नाना नानी के घर आए और उन्होंने बताया सहिल को करंट लग गया है हम उसको मंगोल पूरी के संजय गांधी लेगये है जल्दी पोहचो। परिवार के लोग जब संजय गाँधी पोहचे वहाँ डॉक्टरों ने उसे मूर्त बताया और शव गिरह में रखवा दिया ।

जब परिवार के लोग घटना वाली जगह पोहचे जहाँ हैरान करने वाला मामला सामने आया जो कहानी बताई जो हजम नही हो पा रही है एक मामूली लड़ी से करंट लगने की कह रहे उसके दोस्त की बातें संदेह जनक है साथ ही उसके ही परिवार ने बताया हमारे यहाँ एमसी लगी है जो छोटा भी फ़ालड हो गिर जाती है पर नही गिरी जहाँ घटना दिखाई गई है वहाँ किसी तरह के गिरने के कोई निशान नही मिले न कोई वहां रखे गमले गिरे बिल्कुल सही हालात में रखे हुए थे जबकि 2 बाई 2 की जगह करंट दर्शाया गया था साथ ही ये ओर संध्य होता है उसका दोस्त केहने वाला प्रिंस खुद अपने आपको डॉक्टर बता रहा है एक मामूली करंट लगने के बाद ईलाज नही कर पाना ओर 15 मिंट में फड़फड़ाते हुए सहिल को संजय गांधी अस्पताल लेकर पोहोचने के बाद भी मौत होजाना एक रहस्य बन गया है।

 थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और क्राईम टीम से जांच कर उस जगह को सील कर दिया 5 नवंबर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया जिसको नांगलोई के सूरजमल स्टेडियम के पास कब्राउस्तान में दफना दिया गया ।
फिलहाल पुलिस डॉक्टर और उसके परिवार के बयान लेकर सत्य जानने की कोशिश कर रही है मुर्तक का दोस्त कहने वाले डॉक्टर प्रिंस ने पुलिस को बताया दीपावली वाले दिन शाम 6 बजे वो मोबाइल पर बात करते हुए छत पर गया था जब मेरा छोटा भाई उसे देखने ऊपर आया तो वो पहले ऊपर वाली छत पर जाने लगा फिर छज्जे पर चला गया काफी देर तक निचे नही आया तो उसकी बहन डॉक्टर आरती ने कहा देखो कहाँ है छोटे भाई ने देखा तो वह छज्जे पर गिरा पड़ा था और कपकपा रहा था जिसकी सुनकर ऊपर आए और अस्पताल ले गए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
मुर्तक सहिल के माता शगुफ्ता अलीगढ़ में रहते है जिसकी एक बहन एक छोटा भाई है जिन्होंने अपने बयान पुलिस को दर्ज कराए है।

 पुलिस ने मुर्तक शारिक उर्फ सहिल के नाना साबिर अली नानी रिहाना के बयान पर कार्यवाही शुरू की है कांच के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासा।
रिपोर्ट: SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad