राजधानी दिल्ली में जलबोर्ड के मीठे पानी को तरसी जनता 700 परिवार बोरिंग का खारा पानी पीने पर मजबूर
ब्यूरो (एसकेआर न्यूज़) 17 नवम्बर 2021
दिल्ली के रोहिणी सैक्टर 28 के बागवान अपार्टमेंट में 14 साल से मीठा पानी नही अपार्टमेंट में रहने वाले 700 परिवार खारा पानी पीने पर मजबूर लोग बीमारियों में लिप्त।
साशन प्रसाशन राजनेताओं की अनदेखी से परेशान जनता का फूटा गुस्सा विभागों की लापरवाही का लगाया आरोप दिल्ली सरकार से पीने के मीठे पानी की मांग को लेकर गुहार।
बता दें राजधानी दिल्ली का ऐसा मामला सामने आया है जहाँ हाई प्रोफाइल बागवान अपार्टमेंट के 700 परिवारों को जलबोर्ड का पानी अभी तक मेहेशर नही हुआ यहाँ के रहने वाले परिवारों ने सुनाई विभागों की अनदेखी लापरवाही शिकायतों के बाद भी नही खुली विभागों व राजनेताओं की आँख तिल तिल खारा पानी पीकर जीने पर मजबूर सुने दुखी परिवारों की जुबानी।
सुना आपने दिल्ली की हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट के लोगों की जुबानी क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देंगे अपनी जनता की बेबसी पर धियान जलबोर्ड अधिकारी बुझा पाएंगे इनकी प्यास ये आने वाला वक़्त बताएगा कब कुंभकरण की नींद सोए हुए अधिकारियों की खुलेगी आंख।
रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR News)