Type Here to Get Search Results !

थाना अमन विहार इलाके में A-44-45 हरि इन्क्लेव में आचार की फैक्ट्री में बिजली का काम करनेवाले यूवक की करंट लगने से मौत।

थाना अमन विहार इलाके में A-44-45 हरि इन्क्लेव में आचार की फैक्ट्री में बिजली का काम करनेवाले यूवक की करंट लगने से मौत।
संवाददाता: (SKR News)
नई दिल्लीः रोहिणी ज़िला थाना अमन विहार इलाके के हरि इंकल्वे में फैज़ान उम्र 19 वर्षय नामके युवक पुत्र मेराज A- ब्लॉक हरि इन्क्लेव में अपने जानकारों के साथ रहता था जो 29 नवम्बर 2021 कल दुपहर बाद आचार की फैक्टी 44-45 हरि इन्क्लेव दिल्ली 86 में एलेक्ट्रिशन का कार्य करने गया था बताया जा रहा है वहां तारों का जाल था और फैक्ट्री में कुंडे बने हुए हैं जिसमे पानी नामक का घोल था जिससे उनको करंट लग गया फेक्ट्री मालिक की लापरवाही से मौत हो गई।
 सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिली है मुर्तक का सर फूटा हुआ था और उंगलियाँ टूटी हुई थीं ओर भी निशान थे जिससे मोत का कोई संगीन मामला लगता है 
फेक्ट्री मालिक ने शव को पहले पड़ोस के संजय गांधी अस्पताल छोड़ कर उसके मरने की खबर जानकारों को दी जिसके बाद फैक्ट्री बंद कर गायब होगया ये खबर आग की तरह फैल गई बच्चे की मौत की खबर उत्तरप्रदेश के शमशाबाद में रहने वाले माता पिता को दी गई थाना अमन विहार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर कर शव परिजनों को सौप दिया पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad