Type Here to Get Search Results !

थाना मोहन गॉर्डन पुलिस ने अवैध सट्टे के अड्डे पर रेड कर भारी मात्रा में रिवाल्वर, केश ओर शराब के साथ 32 लोगो को धरा।

थाना मोहन गॉर्डन पुलिस ने अवैध सट्टे के अड्डे पर रेड कर भारी मात्रा में रिवाल्वर, केश ओर शराब के साथ 32 लोगो को धरा।
संवाददाता (एसकेआर न्यूज़) विक्रम गोस्वामी
नई दिल्ली थाना मोहन गॉर्डन पुलिस को फिर से बढ़ी कामयाबी हासिल हुई है मोहन गॉर्डन इलाके में अपराधों पर लगाम लगाने के लिये थाना अधिकारी राजेश कुमार मौर्या ने कोई भी समझौता न करते हुऐ हर बार ततपरता दिखाते हुये   अपराधियो को धर दबोचा है इसी फ़हरिस्त में इलाके में चोरी छिपे चल रहे  अवैध सट्टे के अड्डे पर छापेमारी कर  3 महिलाओं समेत 32 लोगो को धर दबोचा हैं जिनके कब्जे से भारी मात्रा में महंगी शराब,नकदी,ओर एक रिवाल्वर 6 राउंड के साथ बरामद की गई है दरसल पुलिस को इलाके में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की मेट्रो पिलर  नंबर 772 के पास बड़े पैमाने पर अवैध रूप से जुआ खाना चलाया जा रहा है जहाँ शराब के साथ लोगो को जुआ खेलने बुलाया जाता है। इस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या तुरंत वहाँ पहुचे ओर रात्रि ज़ी.ओ.एसीपी रविन्द्र सिंह के साथ अपनी पुलिस टीम जिसमे Asi मनोज, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र,हेड कॉस्टेबल नरेश, संदीप,कॉस्टेबल,संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल अश्वनी,प्रह्लाद,राकेश, कॉन्स्टेबल प्रीति ने आधी रात के समय चल रहे अवैध जुए के अड्डे पर छापेमारी की जहाँ लोग एक टेबल पर ताश के पत्तो ओर  प्लास्टिक के टोकन रक्खे हुए थे और कई लोग हाथों में पैसे लिये टेबल के पास कड़े थे जो पुलिस को देख भागने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें धर दबोचा साथ ही इसको संचालित करने वाला सरगना योगेश गहलोत पुत्र भगत सिंह भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसके स्वामित्व वाले मकान में ही यह सट्टेबाजी का गोरखधंधा धन्दा चल रहा था वही इसके एक साथी संदीप पुत्र ओम प्रकाश के पास से रिवॉल्वर बरामद की गई जिसमें 6 जिंदा राउंड है जिसका लाइसेंस अन्य किसी रिश्तेदार के नाम से है साथ - रु.  4,00,550/- सट्टे की राशि के रूप में;  ताश के पत्ते;  प्लास्टिक टोकन, कैश काउंटिंग मशीन;  पर्ची और नोटबुक;  एक रिवॉल्वर + 6 लाइव राउंड और भारी मात्रा में महंगी शराब बरामद की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad