शव के साथ रहे एक ही कमरे में, हत्त्यारे नाबालिग समेत दो दबोचे
बाहरी दिल्ली, (SKR News):
बाहरी जिले के थाना राजपार्क इलाके में पांच साल के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। राजपार्क थाना और स्पेशल स्टाफ की ज्वाइंट टीम ने फिरौती के लिए हत्त्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए नाबालिग समेत दो लोगों को दबोच लिया है। आरोपियों वारदात के अलगे दिन ही मासूम की हत्या कर दी गई थी। वह परिजनों को याद कर रोने लगा था। जब वे उसे चुप नहीं करा सके तो पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वे चार दिन तक बच्चे की लाश के साथ एक ही कमरे में रहते रहे। जब मौका मिला तो शव को कंबल में लपेटा और इलाके में एक नाले के पास फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच मंगोलपुरी श्मशान घाट पर बच्चे अंतिम संस्कार किया गया।
अपराधियों ने ऐश की जिंदगी जीने के लिए दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी सुभाष ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने ऐश की जिंदगी जीने के लिए पड़ोसी हरपाल के बेटे का अपहरण कर फिरौती का प्लान बनाया। उसने जानकार नाबालिग को अपने साथ मिलाया और मासूम का अपहरण कर लिया। उसकी प्लानिंग बच्चे की सलामती की एवज में हरपाल से दस लाख रुपए तक वसूलने की थी। जब बच्चा रोने लगा और शोर मचाने लगा तो उन्होंने उसकी काफी पिटाई की। जिसके बाद बच्चा सो गया था। उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उसकी मौत हो गई।
उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
राजपार्क थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एसएचओ राजपार्क ललित कुमार, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज अजमेर सिंह की देख रेख में इंस्पेक्टर गिरीश, एसआई मनीष, हेडकांस्टेबल राजेश आदि की ज्वाइंट टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पीड़ित के घर और घटनास्थल के आसपास
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली एक जगह पुलिस को दो लड़के कंबल में लपेट कर कुछ लाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इनकी पहचान जुटानी शुरू की। पता चला कि एक युवक सुभाष मृतक बच्चे के पड़ोस में ही रहता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद उसके सहयोगी नाबालिग को भी पकड़ लिया।
मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच कर रही है। डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस को मंगोलपुरी चर्च, नाले के पास एक बच्चे का शव कंबल में लिपा मिला था।
शव करीब दो-तीन पुराना था। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे। इससे घटना से पूर्व एक अक्टूबर को हरपाल नाम के व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। हरपाल ने मृतक बच्चे की पहचान अपने बेटे के रूप में की।