फिर गैंगवार गैंगस्टर ढिल्लू के करीबी की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली, ( एसकेआर न्यूज़) : नॉर्थ आउटर ज़िला थाना के एन काटजू मार्ग के सेक्टर 16- 17 के डिवाइडर रोड़ पर सोमवार देर रात टिल्लू गैंग के साथ तीन साल पहले वारदात करने वाले एक बदमाश की सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी। बदमाश वारदात के बाद हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को वारदात वाली जगह से कारतूस के खोल मिले हैं। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका व्यक्त नहीं कर रही है।
जानकारी के मुताबिक के एन काटजू मार्ग पुलिस को पीसीआर से सेक्टर- 16 रोहिणी की मार्किट में युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान दीपक उर्फ राधे के रूप में हुई। उसपर दिल्ली के विभिन्न थानों में अवैध हथियार, हत्या की कोशिश आदि के पांच मामले दर्ज थे। 2019 में वह टिल्लू तजपुरिया के साथ एक वारदात में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। सूत्रों ने बताया कि 2018 फरवरी में जब टिल्लू को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज थर्ड बटालियन उपचार के लिए लाई थी। दीपक समेत 8 बदमाशों ने पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची डाल दी थी। टिल्लू को बाइक से ही लेकर फरार हो गए थे। रोहिणी कोर्ट के बाहर भी गोगी के करीबी शार्पशूटर मोनू उर्फ नेपाली की गोली मारकर हत्या में वह साथियों के साथ शामिल रहा था। संदीप उर्फ ढिल्लू पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।
रोहिणी कोर्ट में गेंगवार हत्याकांड के बाद से ही गैंगस्टरों द्वारा गेंगवार होने की आशंका नज़र आरही थी जिसका रूप देखने को मिला है कही न कही इस घटना के पीछे भी इनसे जुड़े तार हो सकते है ।