Type Here to Get Search Results !

गैंगस्टर गोगी का टाइगर पुलिस एनकाउंटर में ढेर बेगम पुर पुलिस की बड़ी कामयाबी


गैंगस्टर गोगी का टाइगर पुलिस एनकाउंटर में ढेर बेगम पुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
गोली लगने से दो कांस्टेबल भी हुए घायल

हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक से दोस्त से मिलने आया था।

 दिल्ली,  (SKR News): बेगमपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र मान गोगी के गुर्गे दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर का एनकाउंटर किया। मुठभेड़ में बदमाश की गोलियों से दो कांस्टेबल सन्नी और विकास भी घायल हो गए। जिनके पैर और कंधे पर गोली लगी। उपचार के बाद दोनों की हालत डॉक्टरों ने स्थिर बताई है।

 मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शव को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में पास्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मौके पर से 15 कारतूस के खोल, अवैध पिस्टल और चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के ढेर होने के बाद दीपावली से पहले एक बड़े गैंगवार को खत्म करने में बेगमपुर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मुठभेड़ की जानकारी ली और दोनों घायल कांस्टेबल के जल्द ठीक होने की बात कही। जल्द ही पुलिस आयुक्त दोनों कांस्टेबल समेत पूरी टीम से मिल सकते हैं। 
आरोपी रोहतक और बेगमपुर के मामले में पेरोल तोड़ चुका था जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने बताया कि रोहिणी कोर्ट रूम में गोगी की हत्या के बाद गोगी और टिल्लू समेत उनके करीबी गैंगस्टरों में भी गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की दर्जनों टीमें दोनों उनसे जुड़े गैंग पर विशेषतौर पर नजर बनाए हुए हैं। रोहिणी जिला भी इन गैंग के गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। जिनमें टीम को कामयाबी
मिली है।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है

बेगमपुर पुलिस ने दो हफ्ते में दूसरी बार गैंगवार होने से पहले ही ब खूबी कार्य को दिया अंजाम जान की परवाह किए बिना गेंगवार पर ख़त्म की कोशिश ।

सुबह करीब पांच बजे बेगमपुर पुलिस को तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू के गुर्गे दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर के बारे में जानकारी मिली थी। दीपक अपने किसी साथी से मिलने के लिए बेगमपुर इलाके में बाइक से आएगा। एसीपी बीके सिंह की देखरेख में एसएचओ अरविंद कुमार के निर्देशन में एएसआई नीरज राणा, कांस्टेबल विकास, सनी और सुभाष को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने शिल्पा गैस एजेंसी के पास घेराबंदी कर बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग शुरू की। दीपक जब बाइक पर बेरिकेड्स की तरफ आया। उसने बेरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की। वह बाइक समेत वहीं पर फिसल गया। उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।

आधा दर्जन वारदातों में था शामिल

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर रोहतक और दिल्ली के दो वारदातों में वाछित रहा है। जबकि वह आधा दर्जन वारदात को अंजाम दे चुका है, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने जैसे मामले हैं। दीपक की मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना रोहतक पुलिस
को भी दे दी गई है। दीपक 2019 में रानी बाग गैस गोदाम के पास एक पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहा था। उस मुठभेड़ में वह फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसकी तभी से पुलिस को तलाश थी। यहीं नहीं जब केएन काटजू मार्ग इलाके में दीपक उर्फ राधे की हत्या की गई थी और उसमें बेगमपुर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उसी में से एक रोहतक के सुमित ने पूछताछ में बताया था कि दीपक की हत्या में इस्तेमाल हथियार दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर ने ही दिए थे।

15 कारतूस के खोल, पिस्टल, कारतूस और जब्त की है

के एन काटजू हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक पर था दीपक।

मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से नौ जबकि बदमाश दीपक की तरफ से आधा दर्जन गोलियां चली थी। मौके घर से जब्त बाइक का इस्तेमाल 12 अक्तूबर को के एन काटजू मार्ग इलाके में दीपक उर्फ राधे की हत्या में किया गया था। जब देर शाम दीपक उर्फ राधे सेक्टर निवासी राधे रोहिणी के सेक्टर 16 स्थित बाजार में आया था जहां उसकी हत्या की थी।

बेगमपुर को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुर पुलिस को दो-डेढ़ हफ्ते में दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें उन्होंने गैंगवार होने से पहले ही खत्म कर दी है। जिसमें रोहतक जिले के सुमित, बरवाला निवासी कुणाल, बापरोला निवासी करण हंस और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सूरज कुमार को पकड़ा था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad