प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मीनाक्षी परिवार ट्रष्ट ने श्रीमद्भागवत गीता बाँटी।
नई दिल्ली संवाददाता SKR News विक्रम गोस्वामी:-राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश मे सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्म दिवस पर देश की जनता का स्नेह उनके प्रति देखने को मिल रहा है चाहे वह भाजपा का हो या आम आदमी या समाज सेवी उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानकर लोग अपने अपने तरीको से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बना रहे है।
इसी कड़ी में सेवा समर्पण अभियान के उपलक्ष में समाज सेवा को समर्पित अग्रणी संस्था मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को खास तरह से बनाया ट्रष्ट की संस्थापिका ओर अध्यक्षा मीनाक्षी मल्होत्रा ने रानी बाग मंडल शकूरबस्ती विधान सभा मे जगह जगह छोटे छोटे प्रोग्राम कर लोगो मे नरेंद्र मोदी के विचारों को साझा कर उनके जैसे ही देश हित के कार्य करने के लिये लोगो को कहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रति समर्पण की बात कर उन्हें युग पुरुष बताया साथ ही लोगो मे श्रीमद भगवद्गीता वितरित की ओर उसमे लिखी हुई बातों पर अमल कर उन्हें आपने जीवन मे उतारने की बात की उन्होंने कहाँ की जिस तरह गीता में कहाँ गया है कि कर्म को सरोवोपरि रखते हुये धर्म,राष्ट्र,सत्य की रक्षा हेतु कार्य करने के लिये भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है ठीक उसी तरह से इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बच्चो को भी श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां वितरित की ताकि बच्चो में बचपन से ही गीता में लिखे हुए शब्द उन्हें स्मरण रहे और वह सही दिशा में आगे बड़कर राष्ट्र के लिये बाद चढ़ कर कार्य करे इस मौके पर BJP नेता तिलक राम गुप्ता ने भी मीनाक्षी मल्होत्रा के कार्यो की सराहना कर उनसे श्रीमद्भागवत गीता भेंटस्वरूप प्राप्त की।